रिपोर्ट: तीखा खाने वाले लोग रहते हैं अधिक खुश, सेक्स लाइफ भी अच्छी होती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के विभिन्न धर्म और जाति के लोग रहते हैं और अलग अलग राज्यों में उनका खानपान का तरीका भी अलग होता है। इनमें बात करें खाने में उपयोग होने वाले मिर्च मसालों की तो किसी को तीखा खाना पसंद होता है। वहीं कई लोग अधिक मिर्च मसाले या तीखा खाने से खुद को दूर रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके तीखा खाने या ना खाने का संबंध आपकी सेक्स लाइफ से हो सकता है?
एक नई स्टडी के अनुसार यदि आप तीखा खाना पसंद करते हैं तो उन लोगों की तुलना में अधिक सेक्स करते हैं जो कम तीखा खाना पसंद करते हैं। दरअसल यह सर्वे OnePoll की ओर से कराया गया, इस सर्वे में 2 हजार पार्टिसिपेंट्स को शामिल किया गया था। शामिल होने वाले लोगों से कई सवाल पूछे गए, इनमें लाइफस्टाइल और पर्सनैलिटी के साथ खाना में उपयोग होने वाले तेज मसालों और तीखा पसंद या नासपसंद वाले सवाल किए गए।
इतना ही नहीं इस सर्वे में यह बात भी साफ हुई कि जो लोग तीखा खाना पसंद करते हैं, वे लोग अधिक अडवेंचरस भी होते हैं। बजाय उनके जो लोग तीखा बिलकुल नहीं खाते। इसके अलावा सर्वे के नतीजे यह भी बताते हैं कि तीखा खाने वाले लोग ज्यादा एक्सर्साइज करते हैं, ज्यादा सामाजिक होते हैं, ज्यादा ट्रैवल करते हैं और तीखा ना खाने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा खुश रहते हैं।
नतीजे के अनुसार जो लोग अपने खाने का टेस्ट बढ़ाने के लिए उसमें हॉट सॉस और चिली ऐड करते हैं वे महीने में 5.3 टाइम्स सेक्स करते हैं। वहीं जो लोग तीखा खाना पसंद नहीं करते, वे लोग एक महीने में 3.2 बार ही सेक्स करते हैं। ऐसे में यह साफ हुआ कि अपने खाने में टेस्ट के लिए मिर्च मसालों का उपयोग कर तीखा खाने वाले लोग अधिक सेक्स करते हैं।
सर्वे में शामिल हुए लोगों से सवाल पूछे जाने के दौरान उन्हें रेटिंग भी दी गई। इसमें 1 से 4 के बीच की रेटिंग तीखा खाने को लेकर देनी थी। इसमें 1 रेटिंग का मतलब कम तीखा पसंद और 4 का मतलब अधिक तीखा पसंद होना था। इसके बाद सर्वे के नतीजे में यह बात सामने आई कि जो लोग तीखा खाना पसंद करते हैं, वे उन लोगों की अपेक्षा अधिक सेक्स करते हैं जो कम तीखा खाना पसंद करते हैं।
Created On :   30 Jan 2019 3:57 PM IST