रिपोर्ट: तीखा खाने वाले लोग रहते हैं अधिक खुश, सेक्स लाइफ भी अच्छी होती है

People who eat spicy food they live happier, sex life is also good
रिपोर्ट: तीखा खाने वाले लोग रहते हैं अधिक खुश, सेक्स लाइफ भी अच्छी होती है
रिपोर्ट: तीखा खाने वाले लोग रहते हैं अधिक खुश, सेक्स लाइफ भी अच्छी होती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के विभिन्न धर्म और जाति के लोग रहते हैं और अलग अलग राज्यों में उनका खानपान का तरीका भी अलग होता है। इनमें बात करें खाने में उपयोग होने वाले मिर्च मसालों की तो किसी को तीखा खाना पसंद होता है। वहीं कई लोग अधिक मिर्च मसाले या तीखा खाने से खुद को दूर रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके तीखा खाने या ना खाने का संबंध आपकी सेक्स लाइफ से हो सकता है? 

एक नई स्टडी के अनुसार यदि आप तीखा खाना पसंद करते हैं तो उन लोगों की तुलना में अधिक सेक्स करते हैं जो कम तीखा खाना पसंद करते हैं। दरअसल यह सर्वे OnePoll की ओर से कराया गया, इस सर्वे में 2 हजार पार्टिसिपेंट्स को शामिल किया गया था। शामिल होने वाले लोगों से कई सवाल पूछे गए, इनमें लाइफस्टाइल और पर्सनैलिटी के साथ खाना में उपयोग होने वाले तेज मसालों और तीखा पसंद या नासपसंद वाले सवाल किए गए।

 

 

Created On :   30 Jan 2019 3:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story