- Dainik Bhaskar Hindi
- Lifestyle
- Risk of death for kidney patients can be stopped by drinking coffee
दैनिक भास्कर हिंदी: रोजाना कॉफी पीने से टल सकती है इस बीमारी से पीड़ित लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अकसर लोगों को आपने ये कहते हुए सुना होगा कि कॉफी पीने से शरीर गर्म रहता है और कॉफी दिल के लिए भी अच्छी होती है। हाल ही में हुई एक रिसर्च में कुछ हैरान कर देने वाला खुलासे हुए हैं। इस रिपोर्ट का दावा है कि कॉफी पीने से किडनी के मरीजों की मौत का खतरा कुछ कम हो जाता है। इस अध्ययन में यह बात भी सामने आई है कि दिन में कम से कम तीन बार कॉफी पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। जो लोग किडनी से जुड़ी बीमारियों से परेशान हैं ऐसे लोग अगर के दिन में 3 बार से ज्यादा कॉफी पीते हैं तो उनमें मौत का खतरा कुछ कम हो जाता हैं।
बता दें कि 12 साल तक चलने वाले इस अध्ययन में 2,300 से ज्यादा किडनी के पीड़िता लोगों को शामिल किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया कि कॉफी पीने वालों का जीवन 24 फीसदी तक बढ़ जाता है। यह खुलासा अमेरिकन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी की किडनी वीक कॉन्फ्रेंस में किया गया है। यह अध्ययन पोर्तुगीज के शोधकर्ताओँ द्वारा किया गया है।
शोधकर्ता मिगुअलल बिगोट्टे विइरा ने कहा कि इस अध्ययन के परिणामों से जानकारी मिली है कि किडनी के मरीजों में ज्यादा कॉफी पीने से उनकी मौत का खतरा कम हो सकता है। यह एक सस्ता विकल्प हो सकता है, इसकी अभी रैंडमाइज्ड क्लीनिकल ट्रायल में पुष्टि की जानी चाहिए। वहीं अमेरिकन केमिकल सोसायटी में रिपोर्ट में कॉफी पीने को मधुमेह के लिए भी फायदेमंद बताया गया है।
कॉफ़ी में पाया जाने वाला कैफ़ीन मोटापा भी कम करने में भी सहायक है। यह शरीर के मेटाबॉलिज़्म में 11% तक की बढ़ोत्तरी कर देता है, जिससे शरीर से ऊर्जा ख़र्च नहीं हो पाती और शरीर में चर्बी जमा नहीं हो पाती है। कॉफ़ी चर्बी जला कर मोटे लोगों में 10% तक और पतले लोगों में 29% तक स्वस्थ बना देती हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।