गौतमबुद्धनगर में रेल और फ्लाइट टिकट वालों को अलग से पास की जरूरत नहीं : पुलिस

Those in Gautam Budhnagar have no separate pass for rail and flight tickets: police
गौतमबुद्धनगर में रेल और फ्लाइट टिकट वालों को अलग से पास की जरूरत नहीं : पुलिस
गौतमबुद्धनगर में रेल और फ्लाइट टिकट वालों को अलग से पास की जरूरत नहीं : पुलिस

गौतमबुद्धनगर, 23 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में यात्रियों को ट्रेन या फ्लाइट की टिकट दिखाकर रेलवे स्टेशन और हवाईअड्डे से आने-जाने की इजाजत होगी। पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में फ्लाइट और रेल सेवाएं पुन: शुरू होने जा रही हैं, ऐसे में जिन यात्रियों के पास फ्लाइट व ट्रेन के कन्फर्म टिकट हैं उन्हें एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पर आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार के अन्य पास की जरूरत नहीं होगी।

भारत सरकर ने 25 मई से घरेलू उड़ान और 1 जून से ट्रेनों के संचालन का निर्णय किया और इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जा रही है।

अपर पुलिस आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा, ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी ये सुनिश्चित करें कि कन्फर्म फ्लाइट और रेल टिकट वाले यात्रियों को क्रमश: हवाईअड्डे व रेलवे स्टेशन तक जाने में कोई परेशानी ना हो। उन्हें किसी अन्य पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की नोएडा से लगती सीमा पूरी तरह से बंद हैं। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए पास के माध्यम से कुछ ही आवश्यक कार्यों से जुड़े लोगों को आवागमन की इजाजत है।

Created On :   23 May 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story