स्किन पर देखिए कॉफी का कमाल, गर्मियों में डेड सेल्स हटाने के लिए ट्राई करें कॉफी स्क्रब

Try coffee scrub to remove dead cells in summer
स्किन पर देखिए कॉफी का कमाल, गर्मियों में डेड सेल्स हटाने के लिए ट्राई करें कॉफी स्क्रब
लाइफस्टाइल स्किन पर देखिए कॉफी का कमाल, गर्मियों में डेड सेल्स हटाने के लिए ट्राई करें कॉफी स्क्रब

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  कॉफी पीना सभी को पंसद होता है। पर क्या आप जानते हैं, कि कॉफी से एक बहुत अच्छा स्क्रब भी बनाया जा सकता है। ये स्क्रब हर तरह की त्वचा के लिए अच्छा होता है। यह बहुत प्रभावी होने के साथ ही पूरी तरह केमिकल फ्री स्क्रब भी है। कॉफी स्क्रब के इस्तेमाल के लिए बस आपको पता होना चाहिए कि आपकी स्किन कैसी है। इसे अपनी त्वचा पर किस तरह अप्लाई करना है। हम यहां आपको कॉफी से बने 3 घरेलू फेस स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। घर में बने हुए स्क्रब स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। 

कॉफी स्क्रब ऑइली स्किन के लिए 
आधा चम्मच कॉफी पाउडर,1 चम्मच दही
दोनों को मिक्स करके स्क्रब तैयार करें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 3 से 4 मिनट के लिए रखें और फिर ठंडे पानी से चेहरा वॉश कर लें। 

कॉफी स्क्रब ड्राई स्किन के लिए

आधा चम्मच कॉफी पाउडर 
1 चम्मच नारियल का तेल
दोनों को मिक्स करके त्वचा पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में 3 से 4 मिनट की मसाज करें। इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें फिर 1 बूंद नारियल का तेल लेकर अपनी त्वचा पर मसाज कर लें। 

मिक्स स्किन टाइप
कॉफी पाउडर 
ऐलोवेरा जेल
नारियल का तेल
इन्हें सभी  को  मिलाकर स्क्रब तैयार करें और 3 मिनट की स्क्रबिंग के बाद चेहरे पर 1 बूंद नारियल तेल से हल्के हाथों की मसाज कर लें । 

Created On :   21 April 2022 7:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story