देखिए बॉलीवुड डीवाज का अंदाज़ उनकी साडी के swag के साथ
- शिल्पा फिर अपनी साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आई।
- सोनाक्षी सिन्हा अपने कपड़ों और फैशन को लेकर दोबारा सुर्खियों में छाई
डिजिटल डेस्क। साड़ी पहनना हमेशा से भारतीय परम्परा का एक अहम हिस्सा रहा है। साड़ी में हर महिला खूबसूरत ही लगती है और अब तो साड़ी को कई डिफरेंट स्टाइल में पहने जाने लगा है। इन दिनों तो साड़ी फैशन में काफी इन भी है। इस लिए बॉलीवुड दीवाज भी आजकल साड़ी पहनने में आगे हैं। जो अपने-अपने स्टाइल में आपको साड़ी पहने दिख जाएगीं। तो आईए जानते है कि इन बॉलीवुड दीवाज के साड़ी पहनने के यूनिक अंदाज को, जिसे ट्राई कर आप भी साड़ी पहनने के डिफरेंट और यूनिक स्टाइल को कैरी कर सकती हैं।
सोनाछी सिन्हा अपने कपड़ों और फैशन को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं पिछले दिनों प्रड्यूसर दिनेस विजान की शादी के मौके पर सोनाक्षी ग्रे कलर की इस सेक्सी साड़ी में नजर आईं साड़ी को ट्रडिशनल तरीके से पहनने की बजाए सोनाक्षी ने इसे गोल्डन कलर के सिगरेट पैंट्स के साथ टीमअप कर पहना था। अगर आप इनकी तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपनाए इन बॉलीवुड दीवाज के साड़ी पहनने की स्टाइल को और पाएं यूनिक लुक।
इन दिनों जाह्नवी कपूर मीडिया सुर्खियों के साथ सोसल मीडिया पर छाईं हुई हैं। आपने जाह्नवी कपूर को अक्सर आपने सेक्सी वेस्टर्न वेअर आउटफिट में देखा होगा लेकिन इंडियन ट्रडिशनल ड्रेसेज में भी जाह्नवी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं। और यह साबित हो गया जब जाह्नवी नजर आईं ग्रीन कलर की इस लहरिया साड़ी में। साड़ी की खास बात थी इसका गोल्डन बॉर्डर जिसके साथ जाह्नवी ने ऑलिव ग्रीन कलर की स्लीवलेस वेलवेट ब्लाउज पहनी थी। चोकर नेकलेस, ब्रेसलेट और जुड़े के साथ इस लुक में जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी की तरह दिखाई पड़ती हैं।
अगर बात करें फिटनेस की तो शिल्पा शेट्टी का नाम पहले आता है। शादी और बच्चे के बाद भी इतनी फिट हैं वो। शिल्पा हमेशा अपनी साड़ी के एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। अक्सर शिल्पा साड़ी को ईवनिंग गाउन का लुक देकर पहने नजर आती हैं। लेकिन इस बार ग्रीन और वाइट कलर की इस ट्रडिशनल साड़ी में शिल्पा का लुक खूबसूरती के साथ सेक्सी लग रहा था।
सबसे पहले हम बात करते हैं टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की जो कि अब फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं मणिकर्णिका के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अंकिता भी साड़ी लुक में नजर आईं। अंकिता ने गोल्डन कलर की प्लेन सिल्क साड़ी पहनी थी और जिसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का स्ट्राइप वाली स्लीवलेस ब्लाउज पहना हुआ था। अंकिता ने अपने इस सिंपल लुक के साथ गले में चोकर नेकलेस भी कैरी किया हुआ था इस सिंपल और ट्रडिशनल अवतार में अंकिता बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी।
इसके साथ ही बात करते है फिल्म मणिकर्णिका की मुख्य एक्ट्रेस कंगना रनौत की। आजकल कंगना को कई मौकों पर साड़ी पहने नजर आती हैं और सुनने में ये भी आ रहा है कि जल्द ही कंगना को साड़ी का ब्रैंड एम्बैसर भी बनाया जा सकता है। अपनी अपकमिंग फिल्म के मणिकर्णिका के ट्रेलर लॉन्च के समय भी कंगना क्रिमसन ऑरेंज कलर की पैठनी साड़ी में दिखाई दी। ट्रेडिशनल जूलरी, ब्राइट रेड कलर की बिंदी और जूड़े में गुलाब के फूल का गजरा लगाकर हर तरह से रॉयल महारानी दिख रहीं थीं कंगना।
Created On :   20 Dec 2018 2:01 PM IST