देखिए बॉलीवुड डीवाज का अंदाज़ उनकी साडी के swag के साथ

Watch Bollywood  beautiful and mesmerizing divas looks in saree (SWAG)
देखिए बॉलीवुड डीवाज का अंदाज़ उनकी साडी के swag के साथ
देखिए बॉलीवुड डीवाज का अंदाज़ उनकी साडी के swag के साथ
हाईलाइट
  • शिल्पा फिर अपनी साड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आई।
  • सोनाक्षी सिन्हा अपने कपड़ों और फैशन को लेकर दोबारा सुर्खियों में छाई

डिजिटल डेस्क। साड़ी पहनना हमेशा से भारतीय परम्परा का एक अहम हिस्सा रहा है। साड़ी में हर महिला खूबसूरत ही लगती है और अब तो साड़ी को कई डिफरेंट स्टाइल में पहने जाने लगा है। इन दिनों तो साड़ी फैशन में काफी इन भी है। इस लिए बॉलीवुड दीवाज भी आजकल साड़ी पहनने में आगे हैं। जो अपने-अपने स्टाइल में आपको साड़ी पहने दिख जाएगीं। तो आईए जानते है कि इन बॉलीवुड दीवाज के साड़ी पहनने के यूनिक अंदाज को, जिसे ट्राई कर आप भी साड़ी पहनने के डिफरेंट और यूनिक स्टाइल को कैरी कर सकती हैं। 

 

Created On :   20 Dec 2018 2:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story