टीचर्स डे 2025: हर साल 5 सितंबर को ही मनाया जाता है टीचर्स डे, जानें आखिरकार इस तारीख के पीछे क्या छिपा है राज?

- टीचर्स डे का खास दिन है आने वाला
- सभी बच्चों के लिए होता है बहुत ही खास
- जानें क्यों मनाते हैं 5 सितंबर को ही टीचर्स डे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स अपने टीचर्स के लिए गिफ्ट्स लेकर आते हैं। साथ ही कई तरह के प्रोग्राम्स भी ऑर्गेनाइज करते हैं, जिससे टीचर्स डे बहुत ही ज्यादा खास हो जाए। लेकिन ये सोचने की बात है कि हर साल 5 सितंबर को ही टीचर्स डे क्यों मनाया जाता है। अगर आपको भी इसका जवाब जानना है तो चलिए जानते हैं।
5 सितंबर को ही क्यों मनाते हैं टीचर्स डे?
5 सितंबर को भारत के पहले उप राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का बर्थडे होता है। वे एक बहुत ही महान दार्शनिक, शिक्षक और विद्वान थे। जब वे राष्ट्रपति ने थे तो उनके दोस्तों और छात्रों ने उनके बर्थडे को बहुत ही खास तौर से मनाने को कहा था। जिस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि, अगर मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की जगह इसको शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाएगा तो मुझे ज्यादा खुशी होगी। इसके बाद से ही 5 सितंबर को हर साल शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। बता दें, कि दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन टीचर्स डे मनाया जाता है।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   4 Sept 2025 6:19 PM IST