Teacher's Day 2025: बच्चों के फेवरेट टीचर बनना चाहते हैं तो, इन 10 बातों का जरूर रखें ध्यान, स्टूडेंट्स के मुंह पर होगा सिर्फ आपका नाम

- स्टूडेंट्स को भी दें क्लास में बोलने का मौका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सभी शिक्षक चाहते हैं कि वो बच्चों के फेवरेट हों और स्टूडेंट्स उन्हें सबसे ज्यादा प्यार करें। बेस्ट टीचर बनने के लिए ना केवल अच्छा पढ़ाने की बल्कि बच्चों को समझने की भी जरूर होती है। आपने अक्सर बच्चों के मुंह से सुना होगा कि, 'यार उनकी क्लास में नहीं जाना' या 'वो टीचर बहुत डाटते हैं'। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार टीचर्स काफी स्ट्रिक्ट हो जाते हैं। हालांकि, हो सकता है कि ये सही-गलत में फर्क समझाने का उनका अपना तरीका हो। वो सिर्फ बच्चों को सही राह पर चलाने की सीख देना चाहते हों। ये भी सच है कि बच्चों को कभी-कभी डाट की भी जरूरत होती है। लेकिन स्टूडेंट्स इसे स्ट्रिक्टनेस समझ बैठते हैं। अगर आप चाहते हैं कि बच्चे आप से ना डरें और आपकी सारी बातें मानें तो छोटी-छोटी चीजों पर गौर करना शुरू कर दीजिए। जैसे बच्चों को कब प्यार से समझाना है और कब डाट के? देखा जाए तो एक अच्छा शिक्षक बनना इतना मुश्किल भी नहीं है। तो चलिए जानते हैं आप कैसे सभी बच्चों के पसंदीदा टीचर बन सकते हैं?
कैसे बनें बच्चों के फेवरेट टीचर?
- छोटी-छोटी बातों पर डाट लगाने से बचें
- क्लास में बच्चों को भी बोलने का मौका दें
- स्टूडेंट्स की परेशानियों को सुनें
- बच्चों का दोस्त बन कर रहें
- हर वक्त पढ़ाने के बजाय कभी-कभी फन एक्टिविटी करवाएं
- बच्चों की हॉबी को बढ़ावा दें
- स्टूडेंट्स को अच्छी आदतें सिखाएं
- महीने में 2-3 दिन होमवर्क ना दें
- सभी बच्चों के साथ एक तरह का व्यव्हार करें
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   2 Sept 2025 4:53 PM IST