विश्वकर्मा जयंती 2024: Vishwakarma Puja Wishes: विश्वकर्मा पूजा पर अपनो को खास अंदाज में देना चाहते हैं शुभकामनाएं तो, यहां देखें खास मैसेज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हर साल की तरह इस साल विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर 2024 को धूम धाम से मनाई जाएगी। जिसकी तैयारी लोगों ने लगभग पूरी कर ली होगी। बता दें कि, हिन्दू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को दुनिया के पहले इंजीनियर के रूप में जाना जाता है, क्योंकि वे ब्रह्मांड के दिव्य वास्तुकार वास्तुकार और शिल्पकार कहे जाते हैं। उनके जन्मदिन को विश्वकर्मा जयंती या विश्वकर्मा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन मशीनरी के काम से जुड़े लोगों के लिए अत्यंत खास है। इस दिन लोग अपने वाहन, मशीन, औजार, कलपुर्जे, दुकान आदि की पूजा करते हैं। साथ ही घर में विभिन्न प्रकार के पूजा अनुष्ठान करते हैं इस खास दिन आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को पूजा के लिए शुभकामना संदेश भेजते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ शानदार मैसेज बताने वाले हैं जिन्हें भेजकर आप अपनो को शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
मिले सहारा आपका जब हमें,
हर गम जिंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहें हम आपके भक्त,
चमके हमारे चेहरे पर नूर।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
यह भी पढ़े -रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में बोलीं रकुल प्रीत, 'मुगालते में न रहना महत्वपूर्ण'
जिन्हें कर्म में विश्वास है,
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं,
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर,
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2024
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता,
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे,
आपके दर्शन को हम भक्त तरसे।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई
यह भी पढ़े -हिना खान सालों बाद दुल्हन के रूप में सजी, तस्वीरें की शेयर
धन, समृद्धि, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई
यह भी पढ़े -‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ से टीवी एक्टर्स का करियर संवरता है विहान वर्मा
Created On :   17 Sept 2024 12:11 AM IST