Fashion: टीचर्स डे पर दिखना चाहती हैं भीड़ से अलग, तो यहां से लें इस्पिरेशन, सब रह जाएंगे देखते

टीचर्स डे पर दिखना चाहती हैं भीड़ से अलग, तो यहां से लें इस्पिरेशन, सब रह जाएंगे देखते
  • 5 सितंबर को है टीचर्स डे
  • शिक्षक दिवस पर करें खुद को स्टाइल
  • पहनें ट्रेंडी ट्रेडिशनल आउटफिट्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीचर्स डे पर ज्यादातर स्कूलों और कॉलेजों में फंक्शन होता है जिसमें लोग अच्छी तरह तैयार हो कर आते हैं। आमतौर पर इस दिन शिक्षक ट्रेडिशनल आउटफिट में ही नजर आते हैं। कई लोगों के मन में एक सवाल हमेशा से ही रहता है कि ट्रेडिशनल आउटफिट में ट्रेंडी कैसे दिख सकते हैं? लेकिन इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। बस आपको कपड़ों के साथ ज्वेलरी पर भी ध्यान देना होगा। अगर आप भी 5 सितंबर को भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो कुछ यूनिक पहनना ही होगा। आज हम आपके लिए साड़ी और सूट के शानदार ऑप्शन्स लेकर आए हैं। ये ट्रेंडी होने के साथ बेहद कंफर्टेबल हैं। तो चलिए जानते हैं इस टीचर्स डे पर कैसे खुद को स्टाइल कर किया जाए ताकि आप भीड़ से अलग दिखें?

बनारसी साड़ी

कॉटन साड़ी

यह भी पढ़े -हरियाली तीज पर रखा है निर्जला व्रत, तो एक दिन पहले से ही इसकी तैयारी कर दें शुरू, इन खास चीजों को खाएं और पिएं, लगेगी कम भूख और प्यास

ऑर्गेंजा साड़ी

सिल्क साड़ी

यह भी पढ़े -हरतालिका तीज में फैंसी साड़ी डिजाइंस को ट्राई करने का है मन, तो इन आइडियाज से लें मदद, दिखेंगी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और एलीगेंट!

अनारकली कुर्ता सेट

स्ट्रेट कुर्ता सेट

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   1 Sept 2025 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story