Radha Ashtami 2025: राधा अष्टमी पर क्या करें? राधा रानी कैसे होंगी प्रसन्न? कृपा की हो जाएगी बारिश अगर कर लिए ये काम

- 31 अगस्त को है राधा रानी का प्राकट्योत्सव
- मंदिरों में तैयारियां शुरू
- राधा रानी झटपट हो जाती हैं प्रसन्न
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल 31 अगस्त को राधा अष्टमी का त्योहार बेहद धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मंदिरों में भी तैयारियां एकदम जोरों पर हैं ताकि किसी भी प्रकार की कमी ना रह जाए। अच्छा क्या आप जानते हैं कि राधा रानी का सबसे कीमती आभूषण कौन सा है? वो है दैन्यता और कृपालुता। श्री कृष्णवल्लभा का हृदय बेहद कोमल है। वो छोटी से छोटी चीज के खुश हो जाती हैं। इसलिए आज हम कुछ ऐसे आइडियाज लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से राधा रानी को प्रसन्न कर सकते हैं। चिंता मत करिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और हमारी प्यारी राधा जी खुशी से झूम उठेंगी। तो चलिए देखते हैं आप राधा अष्टमी पर ऐसा क्या खास कर सकते हैं?
सत्संग सुनें
नाम जम करें

भजन पर झूमें
संतों को भोजन खिलाएं

जानवरों को खाना खिलाएं

गौ सेवा करें

कीर्तन करें
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ डॉक्टर/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   29 Aug 2025 5:00 PM IST