क्लोजिंग बेल: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 609 अंक लुढ़का, निफ्टी 22,450 के नीचे रहा

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 609 अंक लुढ़का, निफ्टी 22,450 के नीचे रहा
  • सेंसेक्स 609.28 अंक नीचे 73,730.16 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 150.40 अंक नीचे 22,419.95 पर बंद हुआ
  • भारतीय रुपया 83.34 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज (26 अप्रैल 2024, शुक्रवार) दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद गिरावट देखने को मिली। इसी के साथ बाजार में 5 दिन से लगातार बढ़त का सिलसिला टूट गया। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे।

कारोबारी सप्ताह के पाचवें और आखिरी दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 609.28 अंक यानि कि 0.82 प्रतिशत नीचे 73,730.16 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 150.40 अंक यानि कि 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,419.95 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में करीब 1710 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 1521 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 106 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर लाल निशान पर रहे। जबकि, टेक महिंद्रा, डिविस लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री, बजाज ऑटो और बीपीसीएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

वहीं सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एचसीएल टेक, कोटक महिन्द्रा, एसबीआई और एल एंड टी टॉप लूजर रहे। जबकि, टेक महिन्द्रा, विप्रो, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, टाईटन और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

शुक्रवार को भारतीय रुपया गुरुवार के मुकाबले 83.34 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। इससे पहले सुबह, रुपया 83.30 प्रति डॉलर पर सपाट खुला था। जबकि, कल गुरुवार को रुपया 83.34 प्रति डॉलर पर सपाट खुला था और शाम को भी 83.32 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 113.76 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत ऊपर 74,453.20 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 33.40 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत ऊपर 22,603.70 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान भी इंडेक्स ऊंचे स्तर पर कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स जहां 277.66 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत ऊपर 74,617.10 पर था। वहीं निफ्टी 60.20 अंक या 0.27 प्रतिशत ऊपर 22,630.50 पर था।

Created On :   26 April 2024 10:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story