क्लोजिंग बेल: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 110 अंक फिसला, निफ्टी 22450 पर बंद हुआ

गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 110 अंक फिसला, निफ्टी 22450 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) के लिए मंगलवार का दिन अमंगलकारी रहा। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (02 अप्रैल 2024) बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 110.64 अंक यानि कि 0.15 प्रतिशत नीचे 73,903.91 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.70 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत नीचे 22,453.30 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में करीब 2686 शेयरों में बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं 1015 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 111 शेयरों में कोई परिवतर्न नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा कंज्यूमर्स प्रोडक्ट्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बीपीसीएल, बजाज ऑटो और अदानी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर रहे।

वहीं सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, एसबीआई और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद होने पर कामयाब रहे।

आज मंगलवार को भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 83.35 पर पहुंच गया था। इससे पहले विदेशों में प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और बढ़ती कीमतों के कारण गुरुवार (28 मार्च 2024, गुरुवार) को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की गिरावट के साथ रुपया 83.39 (अनंतिम) पर बंद हुआ ​था।

बता दें कि, सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स 130.71 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत नीचे 73,883.84 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 21.70 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत नीचे 22,440.30 के स्तर पर खुला था।

जबकि, प्री-ओपनिंग सेशन के दौरान बेंचमार्क इंडेक्स मिला-जुला कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 193.64 अंक यानि कि 0.26 प्रतिशत ऊपर 74,208.19 पर और निफ्टी 7.30 अंक या 0.03 प्रतिशत नीचे 22,454.70 पर था।

Created On :   2 April 2024 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story