क्लोजिंग बेल: नए शिखर पर पहुंचा बाजार, सेंसेक्स 69,300 के करीब, निफ्टी 20,856 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ

नए शिखर पर पहुंचा बाजार, सेंसेक्स 69,300 के करीब, निफ्टी 20,856 के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 431.02 अंक ऊपर 69,296.14 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 168.30 अंक ऊपर 20,855.10 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार लगातार नए रिकॉर्ड कायम कर शिखर छू रहा है। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (05 दिसंबर 2023, मंगलवार) भी बाजार नए कीर्तिमान बनाकर बंद हुआ। सेंसेक्स जहां 69300 के करीब बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 20856 के आलटाइम हाई पर जा पहुंचा।

कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 431.02 अंक यानि कि 0.63% प्रतिशत ऊपर 69,296.14 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 168.30 अंक यानि कि 0.81% प्रतिशत ऊपर 20,855.10 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों में से 20 में तेजी रही। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 37 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स की कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं निफ्टी बैंक, मिडकैप नई ऊंचाई पर बंद हुआ। इस दौरान बैंकिंग, पीएसई, ऑटो शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि, एनर्जी, मेटल शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। हालांकि, आईटी, रियल्टी, फार्मा और एफएमसीजी के शेयरों में दबाव रहा। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक के दिग्गज टॉप गेनर बने। वहीं एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, डिविस लैब्स, एचयूएल, बजाज ऑटो के शेयर निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

आपको बता दें कि, सुबह भी बाजार रिकॉर्ड तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 215.30 अंक यानि कि 0.31 प्रतिशत ऊपर 69,080.42 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 57.40 अंक यानि कि 0.28 प्रतिशत ऊपर 20,744.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (04 दिसंबर 2023, सोमवार) की शुरुआत भी रिकॉर्ड तेजी के साथ हुई थी और शाम को भी बाजार नए रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 1,383.93 अंक यानि कि 2.05% प्रतिशत ऊपर 68,865.12 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 418.90 अंक यानि कि 2.07% प्रतिशत ऊपर 20,686.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   5 Dec 2023 10:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story