- Dainik Bhaskar Hindi
- Market
- UK's Westminster Court Issues Arrest Warrant Against Nirav Modi
दैनिक भास्कर हिंदी: नीरव मोदी पर कसेगा शिकंजा, यूके की कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
डिजिटल डेस्क, लंदन। यूके की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने फरार आर्थिक भगोड़े नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। नीरव मोदी के ब्रिटेन स्थित निवास के पते पर ये वारंट परोसा जाएगा। यह एक प्रक्रिया है जिसका औपचारिक प्रत्यर्पण शुरू होने से पहले पालन किया जाता है। बता दें कि नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल में 13,700 करोड़ रुपये से ज्यादा का फ्रॉड करने का आरोप है। हाल ही में उसे लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्र बताते हैं कि नीरव मोदी की लंदन में मौजूदगी की जानकारी के बाद भारत ने यूके से मोदी के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था। विदेश मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल अगस्त में ये अनुरोध किया गया था। इसी के बाद यूके के अधिकारियों ने नीरव मोदी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की। सूत्रों ने कहा कि ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जाविद ने आधिकारिक तौर पर प्रवर्तन निदेशालय को ये जानकारी दी कि प्रत्यर्पण के मामले को लंदन की अदालत में आगे बढ़ा दिया गया है। सूत्रों ने कहा कि इस कदम से नीरव को भारत लाने की प्रक्रिया शूरू हो गई है।
उन्होंने कहा, जल्द ही ED और CBI की एक जॉइंट टीम ब्रिटेन के लिए रवाना होगी। ये टीम वकीलों को नीरव मोदी से जुड़े सबूतों के बारे में अवगत कराएगी जिस तरह उन्होंने भारत के एक और भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के मामले में किया था। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 48 वर्षीय मोदी वर्तमान में लैंडमार्क सेंटर प्वाइंट टॉवर ब्लॉक के आधे हिस्से में एक तीन बेडरूम के फ्लैट में रहता है, जहां का किराया प्रति माह 17,000 पाउंड के करीब है।
लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखे जाने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि हम नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर कार्यवाही कर रहे हैं। लंदन में वह दिख गया, इसका यह मतलब नहीं है कि हम उसको तुरंत भारत ले आएंगे। इसके लिए एक प्रक्रिया होती है, जो हम कर रहे हैं।
बता दें कि ED और CBI मुंबई में पीएनबी की ब्रैडी हाउस ब्रांच में हुए 13700 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की जांच कर रही है। इस घोटाले को अंजाम देने का आरोप हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चोकसी पर है। दोनों ही घोटाले को अंजाम देने के बाद देश से फरार हो गए थे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गिरफ्तार हो सकता है नीरव मोदी, लंदन की अदालत में पहुंचा प्रत्यर्पण का केस
दैनिक भास्कर हिंदी: लंदन में बेखौफ घूम रहा है नीरव मोदी, कांग्रेस ने उठाए सवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: खंडहर बना नीरव मोदी का आलीशान बंगला, डायनामाइट से किया गया ध्वस्त
दैनिक भास्कर हिंदी: डायनामाईट से गिराया जाएगा नीरव मोदी का अवैध बंगला, हाईकोर्ट का आदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: नीरव मोदी की 147.72 करोड़ की संपत्तियां जब्त, पीएनबी घोटाले में ईडी का कार्रवाई