शेयर बाजार: दशहरा के अवसर पर बंद रहा शेयर बाजार, नहीं हुआ कोई कारोबार

दशहरा के अवसर पर बंद रहा शेयर बाजार, नहीं हुआ कोई कारोबार
BSE और NSE दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देशभर में आज (24 अक्टूबर 2023, मंगलवार) दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। ऐसे में कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि, सुबह का सत्र 9 बजे से शाम 5 बजे तक होता है। शाम का सत्र 5 बजे से शुरू होकर रात 11:30/11:55 तक खत्म होता है।

बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, मंगलवार को दशहरे के चलते स्टॉक मार्केट की छुट्टी है। आज इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट तीनों बंद रहेंगे। इसी के साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। हालांकि 25 अक्टूबर को बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।

इन दिनों में रहेगा अवकाश

बात करें शेयर बाजार में इस माह में अतिरिक्त अवकाश की तो, 24 अक्टूबर के अलावा और कोई अतिरिक्त अवकाश नहीं है। वहीं अगली छु्ट्टी 14 नंवबर को रोशनी के पर्व दीवाली पर रहेगी। इसके अलावा 27 नंवबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (23 अक्टूबर 2023, सोमवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 3.68 अंक यानि कि 0.01 प्रतिशत ऊपर 65,401.30 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 3.80 अंक यानि कि 0.02 प्रतिशत नीचे 19,538.90 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 825.74 अंक यानि कि 1.26% प्रतिशत नीचे 64,571.88 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, निफ्टी 260.90 अंक यानि कि 1.34% प्रतिशत नीचे 19,281.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   24 Oct 2023 10:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story