शेयर मार्केट: गुरुनानक जयंती के मौके पर बंद रहेगी ट्रेडिंग, नहीं खुलेगा बाजार

गुरुनानक जयंती के मौके पर बंद रहेगी ट्रेडिंग, नहीं खुलेगा बाजार
BSE- NSE में नहीं होगा कोई कारोबार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (27 नवंबर 2023, सोमवार) गुरुनानक जयंती के अवसर पर बंद रहेगा। ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हो या नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों में कारोबार नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि, सुबह का सत्र 9 बजे से शाम 5 बजे तक होता है। शाम का सत्र 5 बजे से शुरू होकर रात 11:30/11:55 तक खत्म होता है।

बीएसई की बेवसाइट के मुताबिक, आज इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट तीनों बंद रहेंगे। इसी के साथ करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी। हालांकि 28 नवंबर को बाजार में सामान्य तौर पर कारोबार शुरू होगा।

अगला अवकाश कब

बात करें शेयर बाजार में इस माह में अतिरिक्त अवकाश की तो, 27 नवंबर के अलावा और कोई अतिरिक्त अवकाश नहीं है। वहीं अगली छु्ट्टी 25 दिसंबर को क्रिसमस पर रहेगी, जो कि विशेष मौकों पर पड़ने वाला साल का आखिरी अवकाश होगा।

बीते हफ्ते शेयर बाजार

आपको बता दें कि, बीते सत्र (24 नवंबर 2023, शुक्रवार) में बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 26.49 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत ऊपर 66,044.30 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 19.10 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत ऊपर 19,821.10 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 47.77 अंक यानि कि 0.072% प्रतिशत नीचे 65,970.04 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 7.30 अंक यानि कि 0.037% प्रतिशत नीचे 19,794.70 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   27 Nov 2023 10:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story