Foundation Day of CRPF: सीआरपीएफ का 87वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- देश की सुरक्षा में बल का महत्वपूर्ण योगदान

सीआरपीएफ का 87वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- देश की सुरक्षा में बल का महत्वपूर्ण योगदान
  • सीआरपीएफ का स्थापना दिवस आज
  • पीएम मोदी ने किया एक्स पोस्ट
  • अमित शाह ने भी दी शुभकामनाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का आज यानि रविवार (27 जुलाई) को 87वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने देश की सुरक्षा में बल के अहम योगदान की सराहना की है। वहीं, शाह ने जवानों के बलिदान को राष्ट्र की सुरक्षा के लिए रीढ़ बताया। दोनों दिग्गजों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए सीआरपीएफ के जवानों का योगदान याद दिलाया।

पीएम ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीआरपीएफ के सभी कर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। सीआरपीएफ ने हमारी सुरक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, खासकर आंतरिक सुरक्षा से जुड़े चुनौतीपूर्ण पहलुओं में। सीआरपीएफ के जवान अपनी कर्तव्यनिष्ठा, साहस और दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं, जो सबसे कठिन परिस्थितियों में भी दिखता है। मानवीय चुनौतियों को दूर करने में उनका योगदान भी सराहनीय है।

शाह ने दी शुभकामनाएं

अमित शाह ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीआरपीएफ के सभी जवानों को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। आपका निस्वार्थ बलिदान हमारे राष्ट्र की सुरक्षा की रीढ़ रहा है और नक्सलवाद को समाप्त करने का आपका अटूट साहस सचमुच प्रशंसनीय है। आप समय-समय पर अग्रिम मोर्चे पर निडरता से डटे रहे हैं, हर विपत्ति का डटकर सामना करते हुए, निडर संकल्प के साथ डटे रहे हैं। सीआरपीएफ के शहीदों को नमन। आपकी वीरता की विरासत राष्ट्र को प्रेरित करती रहती है।

Created On :   27 July 2025 9:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story