पाकिस्तान को NOTAM: भारतीय वायुसेना दिखाएगी ताकत, इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तानी एयरबेस के पास अरब सागर में शुरु किया अभ्यास

- PAK के डेंजर जोन के लिए जारी किया NOTAM
- अरब सागर में इंडियन एयरफोर्स दिखाएगी ताकत
- पाकिस्तानी एयरबेस के पास अरब सागर में किया अभ्यास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने पाक को NOTAM जारी कर पाकिस्तानी एयरबेस के पास अरब सागर में एक बड़ा सैन्य अभ्यास शुरु कर दिया है। इंडियन एयरफोर्स ये अभ्यास गुजरात और राजस्थान के पास अरब सागर में 2 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे से शुरू कर दिया। दो दिवसीय ये अभ्यास 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक चलेगा। आईएएफ का ये रूटीन अभ्यास है, लेकिन जगह संवेदनशील है क्योंकि यह पाकिस्तान के एयरस्पेस के बिल्कुल सामने है। इसलिए पहले से अंतरराष्ट्रीय सिविल एविएशन कन्वेंशन (CICA) के तहत पाकिस्तान को NOTAM जारी कर दिया है।
आईएएफ ने अभ्यास से पहले नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया है, NOTAM जारी होने से सिविलियन एयरक्राफ्ट को रीरूट करना पड़ेगा, जो हाई-इंटेंसिटी एरियल एक्टिविटी का संकेत है। यह अभ्यास वायुसेना का लाइव वेपन फायरिंग, मिसाइल ट्रायल या बड़े पैमाने पर एयर मैन्यूवर्स हो सकता है।
आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय सिविल एविएशन कन्वेंशन (CICA) के तहत किसी विशेष इलाके में असामान्य गतिविधियां करने से पहले नोटाम जारी किया जाता है। यह किसी खास इलाके में एयरमेन को हथियार परीक्षण या ड्रिल होने की चेतावनी देता है। बताया जा रहा है अभ्यास स्थल पाकिस्तान के कराची एयरस्पेस से महज 200 नॉटिकल मील (370 km) दूर है। इससे खतरे का जोन यानी पाकिस्तान का नियंत्रित एयरस्पेस से 70 नॉटिकल मील (129 km) की दूरी पर फैला है।
Created On :   2 Sept 2025 4:39 PM IST