Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना उप प्रमुख का बड़ा खुलासा, बोले - भारत ने 50 से कम हथियार दागे और सीजफायर के गिड़गिड़ाने लगा PAK

ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना उप प्रमुख का बड़ा खुलासा, बोले - भारत ने 50 से कम हथियार दागे और सीजफायर के गिड़गिड़ाने लगा PAK
  • ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर 50 से कम हथियार से हमला किया
  • भारतीय हमलों से घबराकर पाकिस्तान ने लगाई सीजफायर की गुहार
  • नई दिल्ली से तीनों सेनाओं को मिले थे अहम निर्देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के तीन महीने बाद भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर 50 से भी कम हथियार दागे। जिनसे पाकिस्तान घबरा गया और उसने सीजफायर की अपील कर दी।

50 से कम हमलों में ही घुटने पर आ गया पाकिस्तान

एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने बताया कि 9 और 10 की रात को भारत ने पाकिस्तान के हमलों का माकूल जवाब दिया। इसमें सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि भारत ने 50 से भी कम हथियारों का इस्तेमाल करके ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया और वह सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा।

उन्होंने आगे कहा, 'युद्ध शुरू करना बहुत आसान है, लेकिन उसे खत्म करना उतना आसान नहीं है और यह एक महत्वपूर्ण बात थी, जिसे ध्यान में रखना जरूरी था, ताकि हमारी सेनाएं सक्रिय रहें, तैनात रहें और किसी भी संभावित स्थिति के लिए तैयार रहें।' दरअसल, भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के हिल स्टेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद दो दिनों तक दोनों देशों के बीच सीमा पर संघर्ष हुआ, जिसके बाद 10 मई को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से सीजफायर की गुहार लगाई थी।

सेनाओं को सरकार से मिले थे अहम निर्देश

एयर मार्शल ने बताया कि तीनों सेनाओं को नई दिल्ली से तीन अहम निर्देश मिले थे। पहला निर्देश था कि पाकिस्तान के खिलाफ हर एक्शन सख्त होना चाहिए। दूसरा था कि हमला ऐसा हो कि दुश्मन भविष्य में फिर ऐसी हिमाकत न कर सके और तीसरा निर्देश था कि सशस्त्र बलों को पूरी छूट दी जाए साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि ये संघर्ष पारंपरिक युद्ध में न बदलने पाए।

Created On :   30 Aug 2025 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story