S Jaishankar On Tariff: मॉस्को पहुंचे एस.जयशंकर ने भारत पर लगे 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर अमेरिका पर जमकर साधा निशाना, कहा- 'ये दलीलें चीन पर लागू क्यों नहीं होती हैं?'

- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका पर साधा जमकर निशाना
- एस जयशंकर ने अमेरिका व्यापार समर्थकों को बताया हास्यास्पद
- भारत पर लगे 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर एस जयशंकर ने अमेरिका को जमकर सुनाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत पर हमलावर हैं। उन्होंन ेभारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ भी लगा दिया है। उन्होंने रूस से तेल खरीदने का हवाला देते हुए टैरिफ बढ़ाया था। मॉस्को पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसको लेकर ट्रंप पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, अगर भारत पर प्रतिबंध और टैरिफ की दलीलें दी जाती हैं तो वो दलीलें चीन पर लागू क्यों नहीं होती हैं? मालूम हो कि, रूस से तेल खरीदने वाला चीन पहला सबसे बड़ा देश है और उसके बाद भारत दूसरे नंबर पर आता है।
एस जयशंकर का क्या है कहना?
एस जयशंकर का कहना है कि, इसे तेल मुद्दा बताया गया है, लेकिन चीन, जो रूस से सबसे बड़ी मात्रा में तेल खरीदता है और उसका सबसे आयातक है। उस पर तो कोई टैरिफ नहीं लगाया गया है। भारत वाली दलीलें चीन पर लागू क्यों नहीं की जाती हैं? साथ ही उन्होंने यूरोप और अमेरिका पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, अगर आपको रूस से तेल या उसके प्रोडक्ट्स खरीदने में परेशानी है तो बिल्कुल मत लीजिए। लेकिन यूरोप खरीद रहा है, अमेरिका खरीद रहा है।
ट्रंप के सीजफायर वाले दावे पर क्या बोले एस जयशंकर?
एस जयशंकर ने ट्रंप के सीजफायर वाले दावों पर कहा है कि, भारत ने कभी भी किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि, पाकिस्तान के साथ बातचीत, व्यापार, किसानों के हित पर सरकार की रेड लाइंस हमेशा ही कायम रहेंगी। एस जयशंकर ने कहा कि, भारत और पाकिस्तान संघर्ष मुद्दे पर हमने 1970 से लेकर अब तक पिछले पचास सालों में किसी की भी मध्यस्थता स्वीकार नहीं की है।
ट्रंप की विदेश नीति पर प्रतिक्रिया
डोनाल्ड ट्रंप को एस जयशंकर ने कहा है कि, हमने कभी कोई ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं देखा है जिसने विदेश नीति को सार्वजनिक तौर पर कंट्रोल किया हो। ये बदलाव सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया देख रही है।
Created On :   23 Aug 2025 3:04 PM IST