IND-PAK तनाव: रक्षा मंत्रालय पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना प्रमुखों के साथ कुछ ही देर में होगी बैठक, पाकिस्तान के खिलाफ लिया जाएगा बड़ा फैसला?

रक्षा मंत्रालय पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेना प्रमुखों के साथ कुछ ही देर में होगी बैठक, पाकिस्तान के खिलाफ लिया जाएगा बड़ा फैसला?
कुछ ही देर में शुरू होगी बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में भारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार (9 मई) को सेना प्रमुखों के साथ मीटिंग करेंगे। यह बैठक कुछ ही देर में तीनों सेना के चीफ और सीडीएस के साथ शुरू होने जा रही है। इस मीटिंग में भारत-पाक तनाव के बारे में चर्चा होगी। राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय पहुंच चुके हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में आज हाई लेवल मीटिंग होगी।

देवेंद्र फडणवीस करेंगे हाई लेवल मीटिंग

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज मुंबई में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।

पाकिस्तान की नापाक हरकत

भारतीय सेना ने बताया कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की मध्य रात्रि को पूरे पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए। पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (सीएफवी) भी किए। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और सीएफवी को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।

Created On :   9 May 2025 9:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story