सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर बवाल: 'उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रही', चरणजीत सिंह चन्नी पर भड़के मोहन सिंह बिष्ट

- चन्नी के बयान पर बवाल जारी
- बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
- बिष्ट ने उठाए मानिक स्थिति पर सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के विधायक और राजधानी दिल्ली की विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शनिवार (3 मई) को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है। मुस्तफाबाद सीट से बीजेपी विधायक ने चरणजीत चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी मानसिक स्थिति अब ठीक नहीं रही। दरअसल, चन्नी ने कहा था कि मैं सर्जिकल स्ट्राइक के सबूद अभी भी मांगता हूं। इस बयान के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेर रही है। पार्टी पर सेना के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है।
'पागलन की हद हो गई'
बिष्ट ने कहा कि जो व्यक्ति पंजाब का मुख्यमंत्री रहा हो, वह इस तरह की टिप्पणियां करता है, तो साफ है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन पर पागलपन सवार हो गया है। अगर उनके परिवार का कोई सदस्य ऐसी घटना का शिकार हुआ होता, तो उन्हें दर्द का एहसास होता। यह साफ है कि उनके अंदर पागलपन छा गया है, बल्कि पागलपन की हद हो गई है। मैं यही मानता हूं।"
मोहन बिष्ट ने उठाए सवाल
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि अगर चन्नी सरकार के साथ खड़े हैं, जैसा उन्होंने बाद में कहा, तो फिर उन्होंने सबूत क्यों मांगा? इस तरह के बयान केवल आतंकवादियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और देश की सुरक्षा एजेंसियों का अपमान करते हैं। पहलगाम की घटना बेहद दर्दनाक है और सरकार इस पर निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी। पाकिस्तान को करारा जवाब मिलेगा।
शहबाज पूनावाला का कांग्रेस पर जोरदार निशाना
इस मामले पर शहजाद पूनावाला का भी रिएक्शन सामने आया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress- INC) का नाम बदलकर राष्ट्रविरोधी कांग्रेस (Anti-National Congress- ANC) कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि "सर्वदलीय बैठक में वे कहते हैं कि वे सरकार और सशस्त्र बलों के साथ हैं और बैठक के बाहर राहुल गांधी के निर्देश पर वे पहलगाम आतंकवादी हमले पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे देंगे।
Created On :   3 May 2025 4:10 PM IST