मौसम अपडेट: एमपी में फिर से हो सकती है बारिश? आसमान में छाए भारी बादल, राजधानी के साथ इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बरसात

एमपी में फिर से हो सकती है बारिश? आसमान में छाए भारी बादल, राजधानी के साथ इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बरसात

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम का मिजाज आज बदला हुआ नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी आज बादल छाए हुए हैं। दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बने लो प्रेशर एरिया का असर मध्य प्रदेश में साफ देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश की राजधानी में भी हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही आने वाले चार-पांच दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।

कैसा रहा प्रदेश का मौसम?

बीते 24 घंटे के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज हुई है। जिसमें अशोकनगर, छतरपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सतना, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी और धार शामिल हैं। आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, कई जिलों के तापमान में भी भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

मौसम विभाग का क्या है कहना?

मौसम विभाग के मुताबिक, अभी एक सिस्टम डिप्रेशन के तौर पर पूर्व मध्य अरब सागर की तरफ एक्टिव है। इस वजह से ही गोवा, लक्षद्वीप और कर्नाटक के सीमावर्ती इलाकों में भी इसका असर नजर आ रहा है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया भी एक्टिव है, जिसके चलते ये डिप्रेशन का रूप भी लेगा। इसके बाद दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

किन जिलों में होगी बारिश?

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जिसमें भोपाल, इंदौर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, देवास, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा जैसे कई जिले शामिल हैं।

Created On :   25 Oct 2025 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story