Air Pollution: दिल्ली वालों पर मौसम का डबल प्रहार, एक तरफ वायु प्रदूषण तो दूसरी ओर कोहरे-स्मॉग ने जीना किया मुश्किल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली वालों को मौसम का डबल प्रहार झेलना पड़ रहा है। एक तरफ वायु प्रदूषण ने जीना मुश्किल कर रखा है तो दूसरी ओर कम विजिबिलिटी से लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। बीते कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है। इस बीच कोहरे और स्मॉग का प्रकोप छाया हुआ है जिसके चलते फ्लाइट्स पर भी असर पड़ा है। लोगों के लिए देख पाना मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा मंगलवार (30 दिसंबर) को कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है।
अक्षरधाम
अक्षरधाम पास AQI 412 है, जिसे सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।
द्वारका
द्वारका के आस-पास AQI 414 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह जानकारी साझा की है।
यह भी पढ़े -दिग्विजय सिंह के बीजेपी-आरएसएस के बयान पर नितेश राणे की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- 'जिसके लिए देश सबसे पहले...'
फ्लाइट्स पर असर
IGI एयरपोर्ट के रनवे पर खराब विजिबिलिटी देखी गई क्योंकि घने कोहरे ने दिल्ली-NCR को घेर लिया है जिसके चलते कई फ्लाइट्स लेट हो गईं।दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 8 बजे एक पैसेंजर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कृपया निश्चिंत रहें कि हमारे ऑन-ग्राउंड अधिकारी यात्रियों की मदद करने और जरूरी सहायता देने के लिए सभी टर्मिनलों पर मौजूद हैं।
आपको बता दें कि, सोमवार को भी IGI एयरपोर्ट के रनवे पर खराब विजिबिलिटी देखी गई थी जिसके चलते कई फ्लाइट्स लेट हो गई थीं। दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 8 बजे एक पैसेंजर एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया था कि घने कोहरे के कारण फिलहाल फ्लाइट ऑपरेशन CAT III कंडीशन में किए जा रहे हैं, जिससे देरी या फ्लाइट कैंसिल हो सकती हैं।
Created On :   30 Dec 2025 9:50 AM IST













