मौसम अपडेट: दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है आपके राज्य के मौसम का हाल

दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है आपके राज्य के मौसम का हाल
  • दिल्ली में भारी बारिश का दौर जारी
  • यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
  • जानें अपने शहर के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में मानसून का भारी कहर देखने को मिल रहा है। कहीं पर भारी बारिश हो रही है तो कहीं पर बारिश से थोड़ी राहत भी है। लेकिन देश के अधिकांश राज्यों में मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। कुछ राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है तो कुछ राज्यों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली के बारे में जानें तो, यहां पर आज भारी बारिश के साथ तेज हवाएं और गरच-चमक देखने को मिल सकती है। वहीं, यूपी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

क्या है दिल्ली का हाल?

दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, दिल्ली के मौसम में अचानक से बदलाव देखने को भी मिल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले में ना निकलें और जलभराव वाले इलाकों के पास ना जाएं।

यूपी-बिहार में भारी बारिश की संभावना

.यूपी के बारे में जानें तो, यहां पर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के 50 से भी ज्यादा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। जिसमें, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, लखनऊ, फतेहपुर, कन्नौज, हमीरपुर, मेरठ, हापुड़, बरेली और बिजनौर के अलावा कई जिले शामिल हैं।

बिहार के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भी भारी बारिश होने की संभावना है। बिहार के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। जिसमें पटना, गया, गोपालगंज, भागलपुर, सिवान, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी के अलावा भी कई जिले शामिल हैं।

पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश

पहाड़ी इलाकों के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश होने के आसार हैं। पहाड़ी इलाकों में मानसून एक्टिव हो रहा है। इस वजह से उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के अधिकांश जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है।

एमपी में कैसा रहने वाला है मौसम?

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर वापस से शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी के उत्तरी हिस्सों के ऊपर से ट्रफ गुजर रहा है। साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिविटी भी जारी है। इस वजह से ही राज्य में भारी बारिश के आसार देखे जा रहे हैं।

Created On :   4 Aug 2025 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story