IND-PAK तनाव: बौखलाए पाकिस्तान ने अब दिखाई इस्लामिक देशों की धौंस, विदेश मंत्री ने भारत और इजराइल को बताया इस्लाम विरोधी

- भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव
- विदेश मंत्री ने इस्लामिक देशों की दिखाई धौंस
- भारत और इजराइल को बताया इस्लाम विरोधी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हमलों का सिलसिला जारी है। इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज नेता बेतुके बयान ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत इन दिनों अलग थलग पड़ गया और दुनिया के सभी देश पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जहर उगलते हुए कहा कि भारत और इजरायल इस्लाम के दुश्मन हैं।
इस्लामिक देशों की दिखाई धोंस
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि सभी इस्लामिक देश पाकिस्तान के साथ खड़े हैं और दुनिया के अन्य देश भी उसका साथ दे रहे हैं। भारत के साथ सिर्फ इजरायल खड़ा नजर आ रहा है क्योंकि भारत और इजरायल की एक ही मंशा है। ये दोनों ही देश इस्लाम के दुश्मन हैं।
विदेश मंत्री ने उगला जहर
संसद में भाषण देते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा, "मेरा ख्याल है कि दुनिया का कोई मुल्क ऐसा नहीं है जिसके साथ हमारे अच्छे संबंध होने चाहिए और वो न हों हमारे जो भाई हैं गल्फ में अरब गल्फ में उनके साथ हम राब्ते में हैं। ईरान के विदेश मंत्री दो दिन पहले यहां पर आए। उनके साथ एक पूरा दिन डिस्कशन होती रही। इसी तरह हमारे विदेश मंत्री भी तकरीबन यूएई और सऊदी अरेबिया के साथ और कतर के साथ डेली बेसिस पर बात कर रहे हैं। चाइना के साथ भी डेली बेसिस बात हो रही है और हमारा जो यूएन मिशन है सिक्योरिटी काउंसिल में वहां पर बहुत एक्टिव है और बड़ा इफेक्टिवली हिंदुस्तान को वो जवाब दे रहा है। इन कोशिशों को और ज्यादा तेज करके उनको इफेक्टिव करने की जरूरत है।"
Created On :   9 May 2025 10:46 PM IST