Axiom 4 Mission: 'भारत आज भी सारे जहां से अच्छा..', फेयरवेल सेरेमनी में बोले शुभांशु शुक्ला, कल होगी अंतरिक्ष से धरती पर वापसी

भारत आज भी सारे जहां से अच्छा.., फेयरवेल सेरेमनी में बोले शुभांशु शुक्ला, कल होगी अंतरिक्ष से धरती पर वापसी
  • कल होगी Axium -4 Mission की वापसी
  • वापसी से एक दिन पहले हुई फेयरवेल सेरेमनी
  • शुभांशु शुक्ला ने राकेश शर्मा का फेमस डायलॉग रिपीट किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरिक्ष में 17 दिन रहने के बाद भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला कल धरती पर वापस लौट रहे हैं। इससे पहले 13 जुलाई की शाम फेयरवेल सेरेमनी में उन्होंने देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के फेमस डायलॉग को दोहराया। उन्होंने कहा, 'भारत आज भी सारे जहां से अच्छा है।'

'यहां होना मेरे लिए खुशी की बात'

उन्होंने आगे कहा- 'जब मैंने 25 जून को फाल्कन 9 रॉकेट ये यात्रा शुरू की थी, तब नहीं सोचा था कि यह यात्रा इतनी अविश्वसनीय रहेगी। मेरे पीछे खड़ी टीम के बिना यह यात्रा इतनी अविश्वसनीय नहीं होती। यहां होना बहुत खुशी की बात है।' शुभांशु ने कहा, यह एक अविश्वसनीय और जादूई यात्रा रही है। आज का भारत अंतरिक्ष से महत्वकांक्षी, निडर, आत्मविश्वासी और गर्व से भरा दिखाई देता है।

भारतीय एस्ट्रोनॉट यात्री ने कहा कि बीते 17 दिन में हमने स्पेस स्टेशन पर साइंस एक्टिविटी की, आउटरीच एक्टिवटी की, इसके बाद जितना भी समय मिला हमने स्पेस स्टेशन की खिड़की से धरती को निहारा।

14 जुलाई को होगी वापसी

शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को धरती पर वापसी करेंगे। नासा ने गुरुवार को इसकी जानकारी शेयर की। एक्सियम-4 ( Axiom-4) मिशन के तहत शुभांशु सहित चार क्रू सदस्य इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचे थे। नासा और इसरो संयुक्त मिशन एक्सियम मिशन-4 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लांच किया गया था। ड्रैगन अंतरिक्ष यान को 28 घंटे की यात्रा के बाद 26 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर डॉक किया गया था। पहले यह मिशन 14 दिनों का था। लेकिन अब यह बढ़कर 17 दिन का हो गया है।

इससे पहले 28 जून को शुभांशु की पीएम मोदी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात हुई थी। जिसमें पीएम ने उनसे पूछा कि सबसे पहले अंतरिक्ष को देखकर उन्हें कैसा लगा? जिसे पर शुभांशु ने कहा, 'अंतरिक्ष से, आपको कोई सीमा नहीं दिखती। पूरी पृथ्वी एकजुट दिखती है।'

Created On :   13 July 2025 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story