Indore Water Incident: पानी में क्लोरीन डाला, सावधानियों का प्रचार, सैंपल कलेक्शन...भागीरथपुरा में नगर निगम का एक्शन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने के बाद कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 142 लोग अब भी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। इस बीच नगर निगम ने प्रभावित इलाके भागीरथपुरा में अपना काम तेज कर दिया है। सोमवार (5 जनवरी) सुबह नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया है। इसी के साथ, वह लोगों को सुरक्ष सावधानियों के बारे में भी बता रहे हैं।
यह भी पढ़े -अंकिता भंडारी हत्याकांड पर मंत्री सुबोध उनियाल ने सरकार और SIT जांच को सराहा, कहा विरोधियों की अपील को HC के बाद SC ने भी नकारा
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: On the Indore water contamination issue, Indore Municipal Corporation Commissioner Kshitij Singhal says, "Our team visited the affected areas this morning... Our team will be informing people about safety precautions. We are collecting samples… pic.twitter.com/CAfPUXLPSH
— ANI (@ANI) January 5, 2026
यह भी पढ़े -दिल्ली के वसंत कुंज थाने के बाहर धरने पर बैठी उन्नाव रेप पीड़िता, कुलदीप सेंगर के समर्थकों पर मानसिक प्रताड़ना के लगाए आरोप
नगर निगम ने उठाया कदम
इंदौर में दूषित पानी के मामले में, इंदौर नगर निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल ने कहा कि हमारी टीम आज सुबह प्रभावित इलाकों में गई थी। हमारी टीम लोगों को सुरक्षा सावधानियों के बारे में बताएगी। हम टेस्टिंग के लिए कुछ नई जगहों से सैंपल ले रहे हैं। हमने पहले ही पानी के सभी पब्लिक सोर्स में क्लोरीन डाल दिया है, और अगले 7 दिनों तक हर दूसरे दिन क्लोरीन डालते रहेंगे। हमने प्राइवेट बोरवेल में भी क्लोरीन डालने के निर्देश दिए हैं। मिलावट की सही जगह का अभी पता नहीं चला है, लेकिन हम सैंपल ले रहे हैं।
इंदौर के DM ने क्या कहा?
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी के मुद्दे पर इंदौर के DM शिवम वर्मा ने कहा कि ICMR और AIIMS भोपाल की टीमें इस महामारी के कारण का पता लगाने के लिए डेटा इकट्ठा कर रही हैं। हम उन्हें हमारे द्वारा इकट्ठा किए गए सर्वे का डेटा भी दे रहे हैं। क्लोरीनेशन का काम चल रहा है। हमारे सभी 114 सरकारी बोरवेल का क्लोरीनेशन किया जा चुका है। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे पीने के लिए हमारे टैंकरों से पानी लें और इस्तेमाल करने से पहले उसे उबाल लें।
142 लोग अस्पताल में भर्ती
DM शिवम वर्मा ने जानकारी दी कि फिलहाल, 142 लोग अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी को मुफ्त, अच्छी क्वालिटी का इलाज मिलना चाहिए। स्थिति को सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। नर्मदा पाइपलाइन पर क्लोरीनेशन और टेस्टिंग का काम किया जा रहा है। मरम्मत का काम भी चल रहा है। एक दूषित जगह मिली थी जहां टॉयलेट का गंदा पानी पाया गया था; उसे ठीक कर दिया गया है। इसके बाद भी, हम ऐसी दूसरी जगहों की जांच कर रहे हैं।
Created On :   5 Jan 2026 10:29 AM IST













