Unnao Rape Case: दिल्ली के वसंत कुंज थाने के बाहर धरने पर बैठी उन्नाव रेप पीड़िता, कुलदीप सेंगर के समर्थकों पर मानसिक प्रताड़ना के लगाए आरोप

दिल्ली के वसंत कुंज थाने के बाहर धरने पर बैठी उन्नाव रेप पीड़िता, कुलदीप सेंगर के समर्थकों पर मानसिक प्रताड़ना के लगाए आरोप
उत्तर प्रदेश की उन्नाव रेप पीड़िता दिल्ली के वसंत कुंज थाने के सामने धरने पर बैठ गई है। इस दौरान वह सुरक्षा की मांग कर रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की उन्नाव रेप पीड़िता दिल्ली के वसंत कुंज थाने के सामने धरने पर बैठ गई है। इस दौरान वह सुरक्षा की मांग कर रही है। पीड़िता ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि बीजेपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसके साथ शारीरिक रूप से शोषण किया है। इसके साथ ही उसने बताया कि पूर्व विधायक के समर्थक मानसिक रुप से परेशान कर रहे हैं। पीड़िता ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्व विधायक की बेटी ऐश्वर्या सेंगर उनकी सुरक्षा की मांग क्यों कर रही है? पुलिस अधिकारियों से कहा कि सुरक्षा के लिए आप कहेंगे तो उन्हें सुरक्षा दे दी जाएगी।

उन्नाव पीड़िता शनिवार को वसंत कुंज थाने में पुरानी कंप्लेंट का संज्ञान लेने गई थी। इसी दौरान पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि एआई का उपयोग करके मेरी और मेरे पति की तस्वीर का गलत इस्तेमाल हो रहा है। पीड़िता ने एबीपी से बातचीत के दौरान कहा, "कुलदीप सिंह सेंगर को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी। हाई कोर्ट ने मेरा गला दबा दिया था लेकिन मैंने प्रोटेस्ट किया और जनता मेरे साथ आई। न्याय के लिए मैं सुप्रीम कोर्ट गई, जहां जज साहब ने स्टे दिया।"

पीड़िता ने आगे बताया, "मेरे फेसबुक इंस्टाग्राम में प्राइवेसी नहीं लगी थी, मुझे इतना नॉलेज नहीं था कि लोग मेरी फोटो निकाल कर प्रेजेंट टाइम में उसे इस्तेमाल करेंगे। अब उन्होंने मेरे फेसबुक, इंस्टाग्राम से फोटो निकाल कर इस्तेमाल किया। क्या मैंने शादी करके कोई अपराध कर दिया। जब लड़ाई मेरी है तो मेरे पति को बीच में क्यों ला रहे हैं। पुलिस स्टेशन में आई थी ये जानने के लिए कि उस कंप्लेंट पर क्या संज्ञान लिया गया जो मैने दी थी। मुझे सुप्रीम कोर्ट को दिखाना हैं। नेहा वसंत कुंज में हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कोई कंप्लेंट नहीं मिली है। आपके बारे में मुझे कुछ नहीं पता और नेहा ने मेरा नंबर भी ब्लॉक कर दिया। कोई भी रिस्पांस नहीं दिया।"

उसने आगे कहा, "मेरे पास 350 पेज है जिसमें AI द्वारा फोटो बनाया गया। सोशल मीडिया पर जो मुझे उत्पीड़न किया जा रहा था, मैं इसका संज्ञान लेने आई थी लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ना तो दिल्ली साइबर क्राइम कार्रवाई कर रही है ना तो यूपी पुलिस ने संज्ञान लिया। मेरी शादी की फोटो भी सोशल मीडिया में दी है।"

पीड़िता ने सेंगर की बेटी पर सवाल उठाते हुए कहा, "ऐश्वर्या सेंगर मेरे लिए सुरक्षा की मांग क्यों कर रही हैं, आप कहोगे तो सुरक्षा मिल जाएगी। आप कहोगे तो सुरक्षा दी जाएगी। यह कहां का न्याय है। यह मेरे साथ अन्याय हो रहा है। आप लगवाएंगे कल को आप हटवा देंगे। मुझे मार दिया जाएगा। उनके पिता ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाकर रेप किया था और उनके समर्थक मानसिक रूप से मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रहे हैं कि हम लोग कट मर जाएं। ऐश्वर्या सेंगर कोर्ट में रख देंगी कि ये लोग मर गए हैं। अब बताओ मेरे पिता तो जेल में हैं। मुझे जब तक न्याय नहीं मिलेगा मैं यही धरने पर बैठ रही हूं।"

Created On :   4 Jan 2026 1:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story