Yes Bank: महाराष्ट्र स्थानीय निकायों के 1125 करोड़ रुपये बैंक में फंसे

1125 crore rupees of Maharashtra local bodies stranded in Yes Bank
Yes Bank: महाराष्ट्र स्थानीय निकायों के 1125 करोड़ रुपये बैंक में फंसे
Yes Bank: महाराष्ट्र स्थानीय निकायों के 1125 करोड़ रुपये बैंक में फंसे
हाईलाइट
  • यस बैंक में महाराष्ट्र स्थानीय निकायों के 1125 करोड़ रुपये फंसे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने हाल के हफ्तों में दूसरी बार निजी क्षेत्र के बैंकों में पड़ी अपनी धनराशि का ब्यौरा मांगा है। अधिकारियों ने बताया, यस बैंक के वित्तीय संकट में आने के बाद दोबारा ये जानकारियां मांगी गई हैं। राज्य सरकार ने अपने विभिन्न स्थानीय निकायों, राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वायत्त संस्थाओं और अन्य सरकारी विभागों से अन्य बैंकों और यस बैंक में जमा धनराशि, खातों में पड़े पैसे, वेतन खातों आदि की जानकारी मांगी है। यह आदेश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शुक्रवार को दिए गए उस निर्देश के मद्देनजर आया है, जिसमें उन्होंने कहा है राज्य सरकार अपना पैसा रखने के लिए निजी बैंकों के बजाय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का उपयोग करे।

राज्य सरकार का यह कदम तब सामने आया है, जब यहां के तीन स्थानीय निकायों के 1,125 करोड़ रुपये यस बैंक में जमा होने की बात सामने आई है। पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी), नाशिक नगर निगम (एनएमसी) और नाशिक म्युनिसिपल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएमएचसीडीसीएल) ने स्वीकार किया है कि उनके क्रमश: 800 करोड़ रुपये, 310 करोड़ रुपये और 15 करोड़ रुपये यस बैंक में जमा हैं।

YesBank: फाउंडर राणा कपूर के घर ED का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज

पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम के आयुक्त श्रवण हार्डिकर ने बताया, निगम ने यस बैंक में अपनी जमा राशि 1,100 करोड़ रुपये से घटाकर 800 करोड़ रुपये कर दिया है, वहीं अन्य बैंकों में 4,000 करोड़ रुपये जमा हैं। हार्डिकर ने कहा, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के तुरंत बाद हमने ऑनलाइन ट्रांसफर और प्रमुख बैंकर के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा को बना लिया है, इसलिए चिंता की बात नहीं है।

नाशिक नगर निगम और नाशिक म्युनिसिपल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन अपने पैसे को लेकर चिंता में हैं, जो यस बैंक में फंस गए हैं। हालांकि अधिकारियों को भरोसा है कि यह कुछ समय तक नगर निकायों के संचालन को प्रभावित नहीं करेगा। इसी तरह, राज्य सरकार पुलिस विभाग के खातों को एक्सिस बैंक और पीएसबी से स्थानांतरित करने पर विचार कर सकती है।

UP: अयोध्या में सीएम उद्धव ठाकरे, राम मंदिर के निर्माण के लिए किया 1 करोड़ का ऐलान

 

Created On :   7 March 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story