दिल्ली में हिंसा के चलते जबलपुर में अलर्ट

Alert in Jabalpur due to violence in Delhi
दिल्ली में हिंसा के चलते जबलपुर में अलर्ट
दिल्ली में हिंसा के चलते जबलपुर में अलर्ट
हाईलाइट
  • दिल्ली में हिंसा के चलते जबलपुर में अलर्ट

जबलपुर, 26 फरवरी (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर मध्यप्रदेश के जबलपुर में अलर्ट जारी किया गया है। सभी थाना प्रभारी और साइबर सेल व अपराध श्शाखा को सतर्क कर दिया गया है।

जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली में हुई हिंसा के मद्देनजर जबलपुर में पुलिस अलर्ट है। सभी थाना प्रभारियों को सतर्क किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर चल रहे आंदोलनों के बीच अचानक हिंसा भड़की है। इसका अन्य स्थानों पर भी असर पड़ने की संभावना बनी हुई है। जबलपुर में भी सीएए को लेकर पूर्व में हिंसा भड़क चुकी है, लिहाजा पुलिस पहले से सतर्क हो गई है।

Created On :   26 Feb 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story