सभी दलों ने मानसून सत्र में अधिकतम सहयोग का आश्वासन दिया : लोकसभा अध्यक्ष
- सभी दलों ने मानसून सत्र में अधिकतम सहयोग का आश्वासन दिया : लोकसभा अध्यक्ष
नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि व्यापार सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक में भाग लेने वाले सभी दलों ने सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में अधिकतम सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
संसद भवन में सुबह 11 बजे बीएसी की बैठक में भाग लेने के बाद बिड़ला ने पत्रकारों से बातचीत की।
उन्होंने कहा, स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए, बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सत्र के दौरान मुद्दों पर अधिक से अधिक सार्थक और सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी दलों ने अधिकतम सहयोग का आश्वासन दिया है। सभी सांसद अपने संवैधानिक दायित्वों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
अपने संबोधन ने लोकसभा स्पीकर ने बताया कि बीएसी ने 36 सिटिंग के बैठक के दौरान अन्य मुद्दों और विधेयकों की सूची पर भी चर्चा की, जिसमें 18 लोकसभा और 18 राज्यसभा सदस्य शामिल हैं। बैठक में तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को छोड़कर लगभग सभी 15 बीएसी सदस्य शामिल हुए।
सोमवार से शुरू होने वाला मानसून सत्र 1 अक्टूबर तक चलेगा। सरकार ने इस सत्र में 23 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है, जिनमें 11 अध्यादेश भी शामिल हैं।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   13 Sept 2020 11:30 PM IST