बेंगलुरु सीरियल ब्लास्ट मामला : मुख्य आरोपी केरल में गिरफ्तार

Bengaluru serial blast case: main accused arrested in Kerala
बेंगलुरु सीरियल ब्लास्ट मामला : मुख्य आरोपी केरल में गिरफ्तार
बेंगलुरु सीरियल ब्लास्ट मामला : मुख्य आरोपी केरल में गिरफ्तार
हाईलाइट
  • बेंगलुरु सीरियल ब्लास्ट मामला : मुख्य आरोपी केरल में गिरफ्तार

बेंगलुरु, 22 सितंबर (आईएएनएस)। बेंगलुरु सीरियल ब्लास्ट मामले में एंटी टेररिस्ट सेल (एटीसी) या आतंकवाद निरोधी दस्ते के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। करीब बारह सालों तक पीछा करने के बाद हमले से जुड़ा मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पत्रकारों से बात करते हुए बेंगलुरु सिटी पुलिस (क्राइम) के संयुक्त आयुक्त संदीप पाटिल ने कहा कि मुख्य आरोपी को धर दबोचने के लिए एटीसी विंग के अधिकारी पिछले एक हफ्ते से तिरुवनंतपुरम में डेरा डाले हुए थे और राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहे थे।

उन्होंने बताया, जुलाई 2008 में, बेंगलुरु में सिलसिलेवार बम धमाके की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें कम तीव्रता वाले सात बम विस्फोट हुए। शहर की पुलिस ने 32 आरोपियों की पहचान की थी, जिनमें से 22 को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है और जांच अब भी जारी है। इस पूरे प्रकरण में शोएब की अहम भूमिका थी और साल 2008 यानी पिछले बारह साल से वह फरार था।

उन्होंने आगे कहा कि निरंतर प्रयासों के बाद सोमवार रात को राष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से शोएब को आखिरकार गिरफ्तार किया गया।

संयुक्त आयुक्त ने कहा, पिछले साल अक्टूबर में जिस वक्त हमें उसकी जानकारी मिली, हमने तुरंत रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया और उसके तिरुवनंतपुरम लौटने की एक गुप्त सूचना के आधार पर हमने उसे धर दबोचा।

शोएब केरल का रहने वाला है और उसे आगे की जांच के लिए शहर ले जाया गया है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   22 Sept 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story