- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Bihar: Woman commits suicide with 3 children in family dispute
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : पारिवारिक विवाद में महिला ने 3 बच्चों के साथ आत्महत्या की

हाईलाइट
- बिहार : पारिवारिक विवाद में महिला ने 3 बच्चों के साथ आत्महत्या की
छपरा, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पानी भरे गड्ढे में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
कोपा के थाना प्रभारी शिवनाथ राम ने आईएएनएस को बताया कि नवादा मठिया गांव में मिट्टी निकालने से बने बड़े गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। गड्ढा बरसाती पानी से भरा हुआ है। मृतकों में मां, दो पुत्र व एक पुत्री शामिल हैं। मृतकों की पहचान बिजेश राजभर की पत्नी संगीता देवी (26), उनकी बेटी सिमरन (7) और बेटा गणेश (4) व शत्रुघ्न (2) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी राम ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला पारिवारिक विवाद में आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस प्रत्येक कोणों से मामले की जांच कर रही है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।