बिहार : पारिवारिक विवाद में महिला ने 3 बच्चों के साथ आत्महत्या की

Bihar: Woman commits suicide with 3 children in family dispute
बिहार : पारिवारिक विवाद में महिला ने 3 बच्चों के साथ आत्महत्या की
बिहार : पारिवारिक विवाद में महिला ने 3 बच्चों के साथ आत्महत्या की

छपरा, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पानी भरे गड्ढे में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।

कोपा के थाना प्रभारी शिवनाथ राम ने आईएएनएस को बताया कि नवादा मठिया गांव में मिट्टी निकालने से बने बड़े गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। गड्ढा बरसाती पानी से भरा हुआ है। मृतकों में मां, दो पुत्र व एक पुत्री शामिल हैं। मृतकों की पहचान बिजेश राजभर की पत्नी संगीता देवी (26), उनकी बेटी सिमरन (7) और बेटा गणेश (4) व शत्रुघ्न (2) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी राम ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला पारिवारिक विवाद में आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस प्रत्येक कोणों से मामले की जांच कर रही है।

Created On :   22 Oct 2019 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story