उप्र/मुरादाबाद: कार में लॉक हुए बच्चे, दो की दम घुटने से मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर

Children locked in car in UP, two died of suffocation
उप्र/मुरादाबाद: कार में लॉक हुए बच्चे, दो की दम घुटने से मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर
उप्र/मुरादाबाद: कार में लॉक हुए बच्चे, दो की दम घुटने से मौत, दो बच्चों की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चार बच्चों ने गलती से खुद को कार में बंद कर लिया। घटना में दो की दम घुटने से मौत हो गई। दो अन्य बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मुंधा पांडेय थाना अंतर्गत वीरपुर इलाके में हुई।

रविवार को इस परिवार ने दूसरी कार खरीदी थी और सोमवार दोपहर को बच्चों ने कार को अनलॉक कर लिया। बच्चों के अंदर जाने के बाद कार लॉक हो गई और बच्चे बाहर नहीं आ सके। जब बच्चे कई घंटों तक वापस नहीं लौटे तो उनके परिवारों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। तभी किसी ने उन्हें कार के अंदर लेटा देखा। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतकों में मोहम्मद अल्ताफ (5) और अबशर रजा (7) शामिल हैं, जो चचेरे भाई थे। जबकि अन्य दो, मोहम्मद आफताब (6) और मोहम्मद अलफिज (4) गंभीर हैं। पुलिस ने कहा कि बच्चे कुछ घंटों के लिए कार के अंदर लॉक हो गए थे और ऑक्सीजन की कमी होने के कारण उनके दम घुटने की आशंका है।

मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक (शहर) अमित कुमार आनंद ने कहा, परिजनों को घटना के बारे में तब पता चला जब बच्चे बाहर से खेलकर कई घंटों तक नहीं लौटे। तलाश करने पर वे उनके घर के ठीक बाहर खड़ी कार के अंदर बेहोश पड़े मिले। उन सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया।

 

Created On :   16 Jun 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story