मुरादाबाद : घसीटते हुए युवक को मेडिकल कराने ले जा रहे दो पुलिसकर्मी निलंबित
- दोनों कांस्टेबल चोरी के आरोप में एक युवक मेडिकल कराने घसीटकर ले जा रहे थे।
- दोनों कांस्टेबल सुमित कुमार और प्रदीप गिरी को सस्पेंड कर दिया है।
- मुरादाबाद में दो कांस्टेबल के वायरल वीडियो पर पुलिस ने एक्शन लिया।
डिजिटल डेस्क, मुरादाबाद। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें दो कांस्टेबल एक आरोपी को मेडिकल के लिए जमीन पर घसीटकर ले जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शहर के कटघर थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया था। इस मामले में मुरादाबाद सिटी एसपी अंकित मित्तल ने यह जानकारी दी है। एसपी अंकित मित्तल ने बताया कि वीडियो की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी पुलिसकर्मियों को मेडिकल करना के लिए मदद नही कर रहा था। लेकिन उसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे जिस तरह से ले गया है वह ठीक नही था। इस मामले की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
Moradabad: Two police personnel were seen dragging theft accused who was brought to the hospital for medical. SP City Moradabad Ankit Mittal says, "they said the thief wasn"t cooperating and was faking to escape the situation. Still we have suspended them for the action". (11.7) pic.twitter.com/gAGQqKMBE2
— ANI UP (@ANINewsUP) July 12, 2018
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 8 जुलाई का है। जिसमें दो पुलिसकर्मियों द्वारा चोरी के आरोपी को जिला अस्पताल में घसीटते हुए ले जा रहै है। वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कटघर पुलिस ने बिलाल के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजने से पहले मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। वहां मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही बेहोश हो गया। बिलाल के बेहोश होने के बाद दोनों कांस्टेबल ने अस्पताल से स्ट्रेचर लेने की जहमत तक नहीं उठाई।जांच में वायरल वीडियो सही पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों के तत्काल निलबंन का आदेश दिया गया है।
Created On :   12 July 2018 10:57 AM IST