बंगाल में चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, आयोग ने डीजीपी वीरेंद्र का ट्रांसफर किया
By - Bhaskar Hindi |9 March 2021 4:41 PM IST
बंगाल में चुनाव से पहले बड़ा बदलाव, आयोग ने डीजीपी वीरेंद्र का ट्रांसफर किया
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले, इलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को पुलिस महानिदेशक (DGP) वीरेंद्र का तबादला कर दिया। आईपीएस अधिकारी पी. नीरजनयन बंगाल के निवर्तमान शीर्ष पुलिस अधिकारी की जगह लेंगे। चुनाव आयोग का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है और सुबह 10 बजे तक चीफ सेक्रेटरी को आदेश पर अमल के बारे में आयोग को जानकारी देनी है। बता दें कि बंगाल की 294 सीटों पर 8 चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। इनके बाद 1, 6, 10, 17, 22, 26, 29 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि 2 मई को अन्य राज्यों के साथ ही बंगाल का रिजल्ट आएगा।
Created On :   9 March 2021 10:07 PM IST
Tags
Next Story