18 घंटे तक चली पुलवामा मुठभेड़, जैश के तीन आतंकी ढेर, पांच जवान शहीद

18 घंटे तक चली पुलवामा मुठभेड़, जैश के तीन आतंकी ढेर, पांच जवान शहीद
हाईलाइट
  • पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड आतंकी गाजी राशिद (कामरान) मारा गया
  • पुलवामा में 18 घंटे चली मुठभेड़
  • मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हुए

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का पहला बदला ले लिया है। पिंगलेना गांव में मुठभेड़ के बाद सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी में पुलवामा का मास्टर माइंड माना जा रहा जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर अब्दुल राशिद गाजी उर्फ (कामरान) शामिल है। फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है। इस मुठभेड़ में 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत सेना के पांच जवान भी शहीद हुए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीआईजी अमित कुमार, सेना के ब्रिगेडियर और लेफ्टिनेंट कर्नल समेत कई सैन्‍यकर्मी घायल भी हुए हैं। मुठभेड़ खत्म होने के बाद अब सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। 

जानकारी के मुताबिक रविवार को पुलवामा से 14 किलोमीटर दूर पिन्गलान इलाके की एक इमारत में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। आतंकियों ने खुद को घिरता देख सेना पर फायरिंग शुरू कर दी, सेना ने भी आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। सोमवार सुबह सेना ने जिस इमारत में आतंकी छिपे थे, उस इमारत को ब्लास्ट से उड़ा दिया। इस ब्लास्ट में दो आतंकी ढेर हो गए। तीसरे आतंकी को भी शाम तक सेना ने ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ के दौरान सेना को पत्थरबाजों का भी सामना करना पड़ा। आतंकियों को बचाने के लिए कई पत्थरबाजों ने सेना के जवानों पर पत्थर चलाए। पुलवामा मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों का मनोबल ऊंचा है और वे आतंकियों को ढेर कर रहे हैं। 

 

UPDATES

  • पुलवामा का एनकाउंटर खत्म।
  • आतंकियों से मुठभेड़ में दो जवान और एक लेफ्टिनेंट कर्नल घायल हो गए हैं। 
  • जम्मू-कश्मीर में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक साउथ जम्मू में कर्फ्यू में राहत
  • पुलवामा में एनकाउंटर स्थल पर पहुंचे पत्थरबाज, सुरक्षाबलों ने दी चेतावनी
  • पुलवामा में जैश के दो आतंकी ढेर, की जा रही है शिनाख्त
  • तीसरे आतंकी की तलाश में सेना कर रही है सर्च ऑपरेशन 
  • आतंकियों के शव बरामद करने के दौरान सेना पर आतंकियों ने फिर की फायरिंग 
  • सेना की जवाबी फायरिंग में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर 
  • इमारत को सुरक्षाबलों ने धमाके से उड़ाया, दो आतंकी ढेर 
  • पुलवामा में जवानों ने जैश के टॉप कमांडर कामरान को घेरा
  • पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, 1 मेजर समेत 4 जवान शहीद
  • पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने की आतंकियों की घेराबंदी
  • पुलवामा के लेथिपोरा इलाके से 14 किलोमीटर दूर पिन्ग्लेना इलाके में मुठभेड़ जारी
  • रात 12 बजे से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी 
  • पुलवामा के लेथिपोरा इलाके (पुलवामा बस अटैक स्पॉट) में हुआ था बड़ी गई सुरक्षा

 

  • जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दिन जारी कर्फ्यू दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक ढिलाई बरती जाएगी

 

 

 

  • अर्जेंटीना के राष्ट्रपति माक्री के साथ साझा प्रेस वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ आज सभी देशों को एकजुट होना चाहिए। अब बातचीत का नहीं सिर्फ कार्रवाई का वक्त है।

 

 

  • जम्मू-कश्मीर में सेना पर पत्थरबाजी शुरू 

 

 

  • जैश-ए-मोहम्मद का कमाडंर ढेर

 

 

 

बता दें कि 14 फरवरी की दोपहर पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने एक आत्मघाती हमले में CRPF के काफिले पर हमला किया था, इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से ही देश में गुस्से में है। सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी है। जिसके बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू जारी है। हालांकि सोमवार को जो आतंकी घेरे गए उनकी कोई अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। 

 

 

 

 

 

Created On :   18 Feb 2019 2:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story