- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- English channel claimed Robert Vadra had links with armes dealer Sanjay Bhandari
दैनिक भास्कर हिंदी: वाड्रा-आर्म्स डीलर के कनेक्शन पर बोलीं रक्षामंत्री 'क्यों चुप है कांग्रेस?'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुसीबतें एक बार फिर से बढ़ने जा रही है। अभी तक वाड्रा पर जमीनों की घपलेबाजी करने के आरोप लगते थे, लेकिन अब वाड्रा के कनेक्शन भगोड़े आर्म्स डीलर संजय भंडारी से भी होने की बात सामने आई है। एक अंग्रेजी चैनल ने अपनी खबर में दावा किया है कि संजय भंडारी ने वाड्रा के विदेश आने-जाने का खर्चा उठाया था और इस बात के चैनल के पास पक्के सबूत भी हैं।
स्मृति और निर्मला सीतारमण ने मांगा जवाब
वहीं इस मामले के सामने आने के बाद यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला है। स्मृति ने ट्वीट किया, 'वाड्रा टिकट गेट पर राहुल जी के पोएटिक एक्सप्लेनेशन का बेसब्री से इंतजार है।' वहीं डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने भी कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि, 'कांग्रेस इस मामले पर चुप रहकर क्या साबित करना चाहती है कि उसको सब पता था?'
Eagerly awaiting Rahul Ji’s poetic explanation for #VadraTicketGate
— Smriti Z Irani (@smritiirani) 16 October 2017
चैनल ने क्या किया है दावा?
अंग्रेजी चैनल ने दावा किया है कि आर्म्स डीलर संजय भंडारी ने रॉबर्ट वाड्रा के लिए फ्लाइट टिकट बुक कराए थे। हालांकि चैनल का कहना है कि वाड्रा ने इन टिकटों पर ट्रेवल किया है या नहीं, इस बात की कोई जानकारी नहीं है। चैनल का कहना है कि उसके पास वो ई-मेल्स भी हैं, जिससे पता चलता है कि भंडारी के ट्रेवल एजेंट ने वाड्रा के लिए फ्लाइट टिकट बुक कराई थी और वो भी दो बार। इसके साथ ही चैनल ने ये भी दावा किया है कि उसके पास ऐसे डॉक्यूमेंट भी मौजूद हैं, जिससे साबित होता है कि वाड्रा और भंडारी एक-दूसरे से कॉन्टेक्ट में थे। चैनल ने दावा किया है कि, उसके पास दिल्ली के पहाड़गंज स्थित ट्रेवल एजेंट 'इंटरनेशनल ट्रेवल होम' ने भंडारी को वाड्रा के लिए बुक की गई टिकट मेल की थी। ये मेल ट्रेवल एजेंट ने 7 अगस्त 2012 को किया था, जिसमें से एक एमिरेट्स फ्लाइट की 8 लाख रुपए वाली एयर टिकट भी शामिल थी। चैनल का कहना है कि उसके पास इन दोनों टिकटों की कॉपी भी है।
दो फ्लाइट टिकट कराई गई थी बुक
चैनल की खबर के मुताबिक, पहला ईमेल विशाल बाजपेयी (ट्रेवल एजेंट) ने भंडारी को 7 अगस्त 2012 को भेजा था, जिसकी ट्रेवलिंग डेट 13 अगस्त 2012 थी। जबकि दूसरा ईमेल उसने 17 अगस्त 2012 को भेजा था। दूसरी टिकट 17 अगस्त 2012 को विशाल बाजपेयी ने नीस (फ्रांस) से ज्यूरिच (स्विट्जरलैंड) जाने के लिए स्विस फ्लाइट में टिकट बुक कराई थी।
कब बुक कराई थी वाड्रा के लिए टिकट ?
चैनल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि संजय भंडारी ने वाड्रा के लिए ये फ्लाइट टिकट तब बुक कराए थे, जब वाड्रा के खिलाफ स्विस कंपनी पाइलट्स से जेट ट्रेन डील में दलाली को लेकर जांच की जा रही थी। चैनल के मुताबिक, स्विस कंपनी को ये ठेका मिल गया था, जबकि भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने HTT-40 को अपने कंटेडर के रूप में पेश किया था।
भगोड़ा है संजय भंडारी
आर्म्स डीलर पर संजय भंडारी फिलहाल फरार चल रहा है। 3 महीने पहले ही इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने उसकी 20 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी, जिसमें 4 लग्जरी कार भी शामिल हैं। अभी कोर्ट ने भंडारी का पासपोर्ट रद्द कर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है। बता दें कि साल 2016 में भी वाड्रा और भंडारी के बीच कनेक्शन होने की बात सामने आई थी। तब कहा गया था कि भंडारी ने वाड्रा को लंदन में एक फ्लैट गिफ्ट किया गया है, हालांकि उस समय वाड्रा ने इस तरह के किसी भी गिफ्ट और भंडारी से कॉन्टेक्ट होने की बात से इनकार कर दिया था।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: गुरदासपुर लोकसभा, केरल में विधानसभा सीट कांग्रेस ने जीती
दैनिक भास्कर हिंदी: जय शाह मामला: एमपी बीजेपी करेगी कांग्रेस के नेताओं पर मानहानि का दावा
दैनिक भास्कर हिंदी: अय्यर का सोनिया, राहुल पर हमला- कहा, कांग्रेस अध्यक्ष या तो मां बनेगी या बेटा
दैनिक भास्कर हिंदी: जमीन आवंटन मामले में घिरे वाड्रा, CBI ने दर्ज किया केस