फुल वैक्सीनेशन के बाद भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन कोरोना पॉजिटिव

Finn Allen Tests Covid Positive Despite Being Fully Vaccinated
फुल वैक्सीनेशन के बाद भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन कोरोना पॉजिटिव
Covid Positive फुल वैक्सीनेशन के बाद भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, ढाका। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन फुल वैक्सीनेशन के बाद भी बांग्लादेश पहुंचने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

एलेन इंग्लैंड से रवाना होने से पहले ठीक थे और उन्होंने सभी जरूरी टेस्ट पास किए थे जहां वह द हंड्रेड में बर्मिघम फोएनिक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन ढाका पहुंचने के बाद वह पॉजिटिव पाए गए। बयान के अनुसार, वैक्सीन लेने के बावजूद उनमें इसके लक्षण हैं।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने इंस्टाग्राम पेज कर लिखा, एलेन क्वारंटीन में हैं और उनका इलाज बीसीबी मुख्य मेडिकल अधिकारी कर रहे हैं। वह न्यूजीलैंड के मुख्य मेडिकल अधिकारी के साथ भी संपर्क में हैं और टीम के डॉक्टर पेच मैकगह क्वारंटीन के दौरान उनकी निगरानी कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के मैनेजर माइक सेंडली ने कहा, फिन के लिए यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। वह इस वक्त सहज महसूस कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह जल्द स्वस्थ होंगे। बांग्लादेश क्रिकेट अधिकारी अपनी प्रतिक्रिया में बेहद पेशेवर रहे हैं और इसके लिए हम उनके आभारी हैं। वे मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।

टीम के अन्य साथी ढाका पहुंचने के साथ ही अपने-अपने कमरों में तीन दिन तक आईसोलेशन में रहेंगे। एलेन की उपलब्धता और रिप्लेसमेंट को लेकर फैसला आने वाले समय में लिया जाएगा। आईसीलोशन पीरियड के बाद उनके लगातार नेगेटिव टेस्ट आने के बाद उन्हें टीम के साथ जुड़ने दिया जाएगा।

न्यूजीलैंड को बांग्लादेश के साथ ढाका में पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला एक सितंबर को खेला जाना है।

 

आईएएनएस

Created On :   24 Aug 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story