गोवा : आप ने बर्खास्त कोच की जगह नए कोच की नियुक्ति की मांग की

Goa: AAP demands appointment of new coach in place of sacked coach
गोवा : आप ने बर्खास्त कोच की जगह नए कोच की नियुक्ति की मांग की
गोवा : आप ने बर्खास्त कोच की जगह नए कोच की नियुक्ति की मांग की

पणजी, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) की गोवा इकाई ने गुरुवार को महिला तैराकों के लिए तत्काल नए तैराकी कोच की नियुक्ति की मांग की। आप ने छेड़छाड़ के मामले में राज्य के प्रमुख तैराकी कोच सुरजीत गांगुली की गिरफ्तारी के एक हफ्ते बाद राज्य खेल मंत्रालय पर इस प्रक्रिया में देरी का आरोप लगाया।

आप के गोवा के महासचिव प्रदीप पडगांवकर ने पणजी में प्रेस कांफ्रेंस में कहा, राज्य सरकार नए कोच की नियुक्ति में देरी क्यों कर रही है? कोच की कमी की वजह से तैराकों को परेशानी हो रही है।

गोवा पुलिस ने 15 साल की नेशनल स्विमिंग चैंपियन के गांगुली पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद उसे 8 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई तैराकी कोच का एक वायरल वीडियो सामने आने के बाद की। इस वीडियो में कोच पीड़ित के साथ छेड़छाड़ करता नजर आ रहा है।

गोवा स्विमिंग एसोसिएशन व स्विमिंग फेडरेशन ऑफ गोवा के अध्यक्ष दिगंबर कामत ने कहा कि वह पहले ही गांगुली की जगह पर एक महिला कोच की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बातचीत कर चुके हैं। छेड़छाड़ के बाद स्टेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने गांगुली को बर्खास्त कर दिया है।

कामत ने कहा, नियुक्ति कुछ दिनों में हो जाएगी।

Created On :   12 Sept 2019 6:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story