कार्तिक को आचार संहिता के उल्लंघन पर फटकार लगाई

IPL reprimands Karthik for violating code of conduct
कार्तिक को आचार संहिता के उल्लंघन पर फटकार लगाई
आईपीएल कार्तिक को आचार संहिता के उल्लंघन पर फटकार लगाई

डिजिटल डेस्क,दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम के क्वालीफायर-2 मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए फटकार लगाई है।

आईपीएल ने एक बयान में कहा कि कार्तिक पर आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 की धारा 2.2 के उल्लंघन का आरोप है।

लेवल 1 की धारा 2.2 मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़ों, ग्राउंड उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग का दुरुपयोग से संबंधित है।

आईपीएल के बयान के मुताबिक, कार्तिक ने अपना अपराध और सजा को स्वीकार कर लिया।

आईपीएल ने बयान में कहा, कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को बुधवार 13 अक्टूबर 2021 को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम के क्वालीफायर-2 के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है।

बयान में कहा, कार्तिक ने आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 अपराध 2.2 को स्वीकार किया और मंजूरी स्वीकार कर ली।

 

(आईएएनएस)

Created On :   14 Oct 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story