मोदी, शाह ने बीएसएफ को 56वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी

Modi, Shah Wish 56th Foundation Day to BSF
मोदी, शाह ने बीएसएफ को 56वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी
मोदी, शाह ने बीएसएफ को 56वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी
हाईलाइट
  • मोदी
  • शाह ने बीएसएफ को 56वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 56 वें स्थापना दिवस पर इसके जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसने खुद को एक बहादुर सैन्य बल के रूप में प्रतिष्ठित किया है, जो देश की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को इसकी स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर शुभकामनाएं। बीएसएफ ने देश की रक्षा करने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नागरिकों की सहायता करने की अपनी प्रतिबद्धता में अटूट विश्वास रखते हुए बीएसएफ को एक बहादुर सैन्य बल के रूप में प्रतिष्ठित किया है। भारत को बीएसएफ पर गर्व है।

1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के तुरंत बाद, 1 दिसंबर, 1965 को बीएसएफ का गठन हुआ था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्थापना दिवस पर बीएसएफ को शुभकामनाएं दी।

शाह ने ट्वीट कर कहा, बीएसएफ ने अपने शौर्य और पराक्रम से अपने आदर्श वाक्य जीवन पर्यन्त कर्तव्य को सदैव चरितार्थ किया है। आज बीएसएफ के 56वें स्थापना दिवस पर मैं बल के सभी बहादुर जवानों को उनकी राष्ट्रसेवा और समर्पण के लिए नमन करता हूं। भारत को अपनी रणविजयी सीमा सुरक्षा बल पर गर्व है।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   1 Dec 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story