अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित : हिमाचल के मुख्यमंत्री
शिमला, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को मतदाताओं से मतदान करने और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, आज धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। मैं मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में सक्रियता से भाग लेकर मतदान करने और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील करता हूं।
उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि आपका वोट राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
धर्मशाला के पूर्व विधायक किशन कपूर और पच्छाद के पूर्व विधायक सुरेश कश्यप ने लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी-अपनी सीटों से इस्तीफा दे दिया था, जिस कारण यहां उपचुनाव कराने पड़ रहे हैं।
यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।
धर्मशाला सीट पर कुल 82,137 मतदाता सात उम्मीदवारों और पच्छाद सीट पर 74,487 मतदाता पांच उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे।
मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।
Created On :   21 Oct 2019 1:00 PM IST