बिहार लौटने वाले मजदूरों के बैंक खाता जल्द खुलवाएं : नीतीश

Open bank accounts of laborers returning to Bihar soon: Nitish
बिहार लौटने वाले मजदूरों के बैंक खाता जल्द खुलवाएं : नीतीश
बिहार लौटने वाले मजदूरों के बैंक खाता जल्द खुलवाएं : नीतीश

पटना, 2 जून (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को उन सभी प्रवासी मजदूरों के बैंक खाता खुलवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, जिनके पास अपना बैंक खाता नहीं है। उन्होंने कहा कि बैंक खाता खुलने के बाद उनके खातों में 1000 रुपये भेज दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो की उच्चस्तरीय समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क और साबुन का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों, रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, ठेला वेंडर्स और जो भी जरूरतमंद लोग हैं, उनके बीच भी मास्क का नि:शुल्क वितरण कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा, बाहर से आने वाले अधिकांश श्रमिक बिहार आ चुके हैं। इनमें कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनका बिहार के किसी भी बैंक में खाता नहीं है।

बिहार वापस आ चुके ऐसे लोगों के खाता खुलवाकर उन्हें भी 1,000 रुपये की राशि शीघ्र हस्तांतरित करने का निर्देश अधिकारियों को देते हुए नीतीश ने कहा कि जिन श्रमिकों का आधार कार्ड किसी कारणवश नहीं बन पाया हो, उनका आधार कार्ड भी जल्द बनवा दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग क्वारंटाइन सेंटर पर क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरी कर या अस्पताल से छुट्टी होकर अपने घर जा रहे हैं, लोग उनके प्रति सकारात्मक रहें, साथ ही उनके स्वास्थ्य संबंधी लक्षणों पर भी ध्यान दें।

होम क्वारंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के तनिक भी लक्षण दिखे तो उनके परिवार या आसपास के लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान पर सूचित करने की अपील करते हुए कहा कि इससे परिवार, गांव एवं पूरा समाज सुरक्षित रह सकेगा।

Created On :   2 Jun 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story