चीन से निकाले गए 330 लोगों में से 303 को आईटीबीपी कैंप में रखा गया
- चीन से निकाले गए 330 लोगों में से 303 को आईटीबीपी कैंप में रखा गया
नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)। चीन के वुहान से एयर इंडिया की विशेष उड़ान में रविवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर आए 330 लोगों में से 303 को हवाईअड्डे से भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के शिविर में ले जाया गया है।
उन्हें पश्चिमी दिल्ली के अर्धसैनिक बल के छावला शिविर में स्थानांतरित कर दिया गया है।
आईटीबीपी ने पहले से ही अलग सुविधा के रूप में चीन से आने वाले परिवारों और बच्चों के लिए 600 बिस्तरों की व्यवस्था की है।
शेष यात्रियों को गुरुग्राम के मानेसर स्थित सेना के शिविर में स्थानांतरित कर दिया गया है। 303 लोगों में, 201 पुरुष, 99 महिलाएं और तीन बच्चे हैं।
भारतीयों के साथ एक ही विमान पर आए सात मालदीवियों को भी आईटीबीपी कैंप में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उन्हें कुछ समय के लिए अलग रखा गया है।
आईटीबीपी और सेना दोनों ने चीनी शहर वुहान से आने वाले यात्रियों के लिए एन-कोरोनावायरस संगरोध सुविधाएं बनाई हैं। चीन में कोरोनावायरस के चलते 300 से अधिक लोग मारे गए हैं और लगभग 14 हजार लोग संक्रमित हैं। भारत में केरल के दो लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं।
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने आईएएनएस से कहा, वुहान से सुबह करीब 9.45 पर हवाईअड्डे पहुंचे यात्रियों की आईटीबीपी के डॉक्टरों ने जांच की। महिलाओं और बच्चों सहित करीब 303 लोगों को आईटीबीपी के शिविर में स्थानांतरित कर दिया गया है। जांच में कोई भी व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है।
नए बैच के साथ ही अब कुल 404 लोगों को नजदीकी अवलोकन के तहत आईटीबीपी कैंप में रखा गया है।
Created On :   2 Feb 2020 6:01 PM IST