UNGA 2020: इस साल ऐतिहासिक होगी संयुक्त राष्ट्र की आम सभा, पीएम मोदी सत्र में दो उच्चस्तरीय चर्चाओं में लेंगे भाग
- कई मायनों में ऐतिहासिक होगी संयुक्त राष्ट्र आम सभा
- पीएम नरेंद्र मोदी दो उच्चस्तरीय चर्चाओं में लेंगे भाग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल 21 सितंबर से शुरू होने जा रही संयुक्त राष्ट्र आम सभा (UNGA) कई मायनों में ऐतिहासिक होगी। सत्र के दौरान दो बेहद उच्चस्तरीय चर्चाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाग लेंगे। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, सत्र में पीएम मोदी का दो उच्चस्तरीय चर्चा में शिरकत करना बड़ी बात होगी।
The first is a general debate where he will deliver our national statement, the other is the high-level plenary meeting to commemorate the 75th anniversary of United Nations on Monday. His address will certainly be the highlight of our participation in UNGA: TS Tirumurti https://t.co/teWnM9ASEs
— ANI (@ANI) September 18, 2020
टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाली है। जहां तक भारत का संबंध है, मुख्य बात उच्च स्तरीय डिबेट में पीएम मोदी की भागीदारी होगी। तिरुमूर्ति ने कहा, पहली बहस एक सामान्य बहस (General Debate) है जहां पीएम मोदी राष्ट्रीय वक्तव्य रखेंगे, वहीं सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के 75वें सत्र की शुरुआत को लेकर दूसरी बहस और महत्वपूर्ण बैठके होंगी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन निश्चित रूप से हमारी भागीदारी का मुख्य आकर्षण होगा।
#WATCH — We"ll be entering the security council during the 75th year of the UN, the world is vastly different from the world that was when we were last in the council. We have set forth our priorities which includes peace security related issues: Permanent Rep. of India to UN pic.twitter.com/BX2a3GFYLL
— ANI (@ANI) September 18, 2020
तिरुमूर्ति ने बताया, विदेश मंत्री एस जयशंकर भी संयुक्त राष्ट्र महासभा की तर्ज पर होने वाली कुछ मंत्रिस्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, हम एक अलग तरह की परिस्थिति में इस सत्र में भाग लेने जा रहे हैं जो कि, दिलचस्प होने वाला है। कोरोना संकट और यह महत्वपूर्ण बैठक दोनों हम लोगों को कुछ अलग करने के लिए प्रेरित करेगा।
External Affairs Minister (EAM) S Jaishankar will be participating in some of the ministerial meetings which will be held on the sidelines of United Nations General Assembly (UNGA): TS Tirumurti, Permanent Representative of India to UN pic.twitter.com/4tuqv69eos
— ANI (@ANI) September 18, 2020
Created On :   19 Sept 2020 8:43 AM IST