Cotton Cap: मप्र में अब पुलिसकर्मी लगाएंगे कॉटन कैप, जारी किए गए आदेश

Policemen will now put cotton cap in MP
Cotton Cap: मप्र में अब पुलिसकर्मी लगाएंगे कॉटन कैप, जारी किए गए आदेश
Cotton Cap: मप्र में अब पुलिसकर्मी लगाएंगे कॉटन कैप, जारी किए गए आदेश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मी अब ऊनी की जगह कॉटन कैप लगाए नजर आएंगे। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य के आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक ऊनी कैप लगाते हैं, उन्हें इस गर्मी के मौसम में भी ऊनी कैप लगाए देखा है। इन्हें अब कॉटन की स्पोर्ट्स और नीली कैप मुहैया कराने का आदेश दिया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि गर्मी के मौसम में ऊनी कैप लगाने और इसके रखरखाव में दिक्कत आती है, इसलिए यह निर्णय लिया है।

 

Created On :   25 May 2020 7:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story