लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर चीनी सामान के बहिष्कार का संकल्प

Resolution of boycott of Chinese goods on Laxmibais sacrifice day
लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर चीनी सामान के बहिष्कार का संकल्प
लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर चीनी सामान के बहिष्कार का संकल्प

झांसी, 18 जून (आईएएनएस)। महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी में कार्यक्रमों का आयोजन कर उनका पुण्य स्मरण किया गया और रानी के बलिदान को बेकार न जाने देने के साथ चीनी सामान के बहिष्कार और स्वदेशी सामान के उपयोग करने का संकल्प लिया गया।

करणी सेना (महिला शक्ति) ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के प्रतिमा स्थल पर दीपांजलि एवं पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्घांजलि अर्पित की। इस मौके पर मौजूद प्रतिनिधियों ने महारानी के बलिदान और बलिदानी महान विभूतियों से नई पीढ़ी को अवगत कराने का संकल्प भी लिया।

करणी सेना की जिला अध्यक्ष डॉ. दीपिका त्रिपाठी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की वीरता का स्मरण करते हुए हमें सदैव राष्ट्रहित के लिए तत्पर रहना चाहिए। संगठन की वरिष्ठ सलाहकार कंचन आहूजा ने भी करोना की जंग को मजबूती से लड़ने की बात कही। संगठन की महामंत्री उषा सचान व उषा सेन ने लक्ष्मीबाई के बलिदान का जिक्र किया। वहीं चीनी उत्पादों का बहिष्कार व स्वदेशी उत्पादों उपयोग कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने की शपथ भी ली।

इसी तरह झांसी की जेसीआई मनस्विनी ने महारानी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस मौके पर चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने कहा कि लक्ष्मी बाई झांसी की पहचान है। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए बलिदान दिया था। विश्व वीरांगना वाहिनी ने अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार के दौरान तमाम वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

Created On :   18 Jun 2020 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story