दिल्ली में परीक्षा नहीं दे पाने वाले विद्यार्थी चिंतित ना हों : सीबीएसई

Students not able to take exam in Delhi should not be worried: CBSE
दिल्ली में परीक्षा नहीं दे पाने वाले विद्यार्थी चिंतित ना हों : सीबीएसई
दिल्ली में परीक्षा नहीं दे पाने वाले विद्यार्थी चिंतित ना हों : सीबीएसई
हाईलाइट
  • दिल्ली में परीक्षा नहीं दे पाने वाले विद्यार्थी चिंतित ना हों : सीबीएसई

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में रहने वाले 10वीं और 12वीं के उन सभी छात्रों को आश्वस्त करते हुए उन्हें चिंता नहीं करने के लिए कहा जो क्षेत्र में हिंसा के कारण परीक्षा नहीं दे पाए हैं।

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के कारण सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बुधवार को होने वाली गणित तथा 12वीं की गुरुवार को होने वाले अंग्रेजी की परीक्षा स्थगित कर दी।

सीबीएसई ने कहा कि वह परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा जल्द करेगी।

यह निर्णय दिल्ली में मौजूदा बिगड़ी कानून व्यवस्था को देखते हुए लिया गया। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम दोबारा तय करने का आग्रह किया है।

सीबीएसई के चेयरमैन अनुराग त्रिपाठी द्वारा हस्ताक्षरित सर्कुलर में कहा गया कि जो छात्र-छात्राएं परीक्षा नहीं दे पाए हैं, सीबीएसई उनकी चिंता दूर करने में सहायता करेगी।

Created On :   27 Feb 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story